[nextpage title=”gang rape” ]
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सुबेहा इलाके में पिछले दिनों खेत गई एक किशोरी जबरन अगवा करके गैंगरेप कर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है।
- पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
- इस मामले में आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की थी।
- वीडियो से पहचान कर पुलिस ने अमेठी जिले के इंहौना इलाके में रहने वाले दो युवकों को नामजद किया है।
अगले पेज पर पढ़िए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल:
[/nextpage]
[nextpage title=”gang rape” ]
खेत से उठाकर बाग में किया रेप
- इंस्पेक्टर जेएल सोनकर ने बताया कि किशोरी ने रिपोर्ट में कहा है कि वह सात फरवरी को खेत पर काम कर रही थी।
- इस दौरान दो युवक उसे बाग में उठा ले गए।
- वहां पर दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया।
- इसका वीडियो भी बना लिया घटना वाली देर रात परिवार के लोग ढूंढते हुए पहुंचे और किशोरी को बदहवास हालत में उठाकर घर ले गए।
- लोकलाज में दो दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं करवाया।
- जब युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया तो मामला दर्ज करवाया गया।
- इसके बाद किशोरी का मेडिकल के कराया गया।
एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- सुबेहा में किशोरी को अगवा कर गैंगरेप के बाद वीडियो वायरल करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- जबकि बाकी तीन अन्य अभी भी फरार चल रहे हैं।
- युवक अमेठी के इंहौंना का रहने वाला है और उसका नाम गुफरान है।
- वारदात में इंहौंना के ही मोनू, रिजवान और फैजल शामिल थे।
- वीडियो में दो युवकों की शिनाख्त हो गई है।
- इंस्पेक्टर जेएल सोनकर ने बताया कि फरार युवकों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
- आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#accused arrested
#Barabanki gang Rape Video
#Blue Film video Viral
#gang Rape in Barabanki
#gang Rape Video Viral
#gangrape karne vala aropit giraftar
#Rape MMS
#rape video
#subeha police sathation
#आरोपित गिरफ्तार
#किशोरी से बलात्कार
#किशोरी से रेप
#क्राइम
#गिरफ्तार आरोपियों
#गैंगरेप
#गैंगरेप का वीडियो
#जावीद अहमद
#दलित लड़की से गैंगरेप का वीडियो
#दुष्कर्म
#बलात्कार
#बलात्कार एमएमएस
#बलात्कार वीडियो
#बाराबंकी में सामूहिक बलात्कार
#बाराबंकी सामूहिक बलात्कार वीडियो
#बाल अपराध
#ब्लू फिल्म
#महिला अपराध
#यूपी पुलिस
#यूपी में अपराध
#यूपी-100
#यौन शोषण
#रेप
#लखनऊ जोन
#वीडियो वायरल
#सामूहिक बलात्कार वीडियो वायरल
#सुबेहा थाना पुलिस
#हिन्दी समाचार
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.