राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले से लापता किशोर छात्र की कुकर्म के बाद हत्या की गई थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने किशोर की साईकिल भी बेच ली थी। आरोपी गांव वालों को गुमराह कर रहा था। लेकिन छात्र का बाग में शव मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से छात्र की साईकिल और घटना में प्रयुक्त कपड़ा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया यहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]लाल कपड़ा से गला कसकर की छात्र की हत्या [/penci_blockquote]
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि बंथरा थाना क्षेत्र स्थित हसनखेड़ा गांव निवासी भाई लाल मौर्या का बेटा शिवम मौर्या (15) मंगलवार को घर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरगांव बंथरा को साईकिल से पढ़ने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। शिवम् कक्षा सात का छात्र था। बेटे के घर न पहुंचने पर घरवाले उसकी तलाश शुरू की। सफलता न मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। इस मामले को एसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए अपने कुशल निर्देशन में बंथरा पुलिस को सुरागरसी, पतारसी के लिए सक्रिय किया। लेकिन किशोर का कोई सुराग नहीं लग पाया। बुधवार को उसका शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में पड़ा मिला। शिवम के गले में लाल कपड़ा बंधा हुआ था। उसके कपड़े अस्तव्यस्त थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कड़ियां जुड़ती चली गईं। तभी मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने भटगांव वल्दीदखेड़ा नहर के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बहाने से बुलाकर जंगल में किया कुकर्म[/penci_blockquote]
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त चंद्रशेखर कश्यप पुत्र बाबूलाल निवासी भटगांव को छात्र शिवम् की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन वह शिवम् को 100 रुपये का लालच देकर बहाने से बुलाकर खेलावन के घने बाग में ले गया था। यहां उसने छात्र के साथ कुकर्म किया। छात्र ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गले में लाल कपड़ा कसकर उसकी हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। इसलिए उसे खोजने में काफी परेशानी हुई। लेकिन पुलिस ने उसे हत्या के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]300 रुपये में ठेले वाले के हाथ बेच दी साईकिल [/penci_blockquote]
एसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र की साईकिल को आरोपी ने 300 रुपये में एक केले का ठेला लगाने वाले व्यक्ति के हाथ बेच दिया। हालांकि ठेले वाले को भी आरोपी पर शक हो गया था। पुलिस ने छात्र की साईकिल और हत्या में प्रयुक्त लाल कपड़ा बरामद कर लिया है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गांव वालों को करता रहा गुमराह[/penci_blockquote]
प्रभारी निरीक्षक बंथरा विद्यासागर पाल ने बताया कि छात्र के लापता होने के बाद से पुलिस और छात्र के घरवाले परेशान थे। लेकिन पड़ोसी गांव का रहने वाला आरोपी लगातार गांव वालों के साथ उन्हें गुमराह कर इस घटना पर दुःख जता रहा था। पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद वह हत्थे चढ़ गया।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एसएसपी ने पुलिस टीम को किया सम्मनित[/penci_blockquote]
एसएसपी लखनऊ ने 24 घंटे के भीतर इस दुस्साहसिक और चुनौतीपूर्ण हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल, उप निरीक्षक देवराज यादव, आजाद, बद्रीनाथ, कांस्टेबल विश्वनाथ, घसीटेलाल सोनकर, संजय यादव और उत्तम सिंह को पांच हजार रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]