अक्षरधाम हमले मामले में 11 साल जेल में रहने के बाद २ साल पहले रिहा हुए चाँद खान उर्फ शाह खान को यूपी पुलिस ने 500 किलो बीफ रखने का आरोप में गिरफ्तार किया है.
गो हत्या का मामला दर्ज-
- शाह खान के खिलाफ पीलीभीत के बीलासपुर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है.
- पुलिस के मुताबिक, जून 15 को सब-इंस्पेक्टर श्याम सिंह यादव गाड़ियों की जाँच कर रहे थे.
- उन्होंने एक कार से 500 किलो बीफ बरामद किया था.
- पुलिस ने आरोपी की पहचान चाँद खान के रूप में की है.
- चाँद के अलावा अतीक और फैजन की भी इस मामले में गिरफ्तारी हुई है.
2006 में हुई थी मौत की सजा-
- 2002 में हुए अक्षरधाम हमले में 33 लोग मारे गए थे और 86 घायल हुए थे.
- 2006 में अहमदाबाद ट्रायल कोर्ट ने चाँद खान को मौत की सजा सुनाई थी.
- गुजरात हाई कोर्ट ने भी यह सजा बरकरार थी.
- 2014 में कोई ठोस सबूत न होने के कारण उसे छोड़ दिया गया.
ले गई पूछताछ के लिए, किया मुकदमा दर्ज
- चाँद खान के छोटे भाई ताहिर खान ने बताया की जेल से आने के बाद वह प्राइवेट टैक्सी में काम करने लगा.
- जून में वह अपने पैतृक घर से लौट रहे थे.
- पुलिस जाँच के बाद पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें थाने ले गई.
- बाद में गो हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया.
पुलिस कर रही परिवार को प्रताड़ित
- चाँद खान की पत्नी नगमा परवीन का कहना है की पुलिस उसके परिवार को प्रताड़ित कर रही है.
- पुलिस की एक टीम ने घर आ कर धमकी दी कि उसके घर की कुर्की कर ली जाएगी.
- पुलिस के घर आने से दोनों बेटियों की ज़िन्दगी और पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
- पति के जेल में रहने के दौरान नगमा किराना की दुकान चलती थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें