मथुरा हिंसा के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव के दाहिना हाथ बताया जाने वाले कमांडर चंदन बोस को पुलिस ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मथुरा हिंसा के आरोपी चंदन बोस के साथ ही उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा हैं कि उसी ने एसओ संतोष यादव की पीट-पीटकर हत्या की थी।
- मालूम हो कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला चंदन बोस रामवृक्ष यादव का दाहिना हाथ माना जाता था।
- चंदन बोस जवाहरबाग हिंसा काण्ड के बाद से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में छापे डाल रही थी।
- बताया जा रहा है गुप्त सूत्रों की सूचना पर जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए दाबिश दी तो वह पुलिस के छापेमारी के दौरान भाग नहीं सका, चंदन बुरी तरह से घायल है।
- मथुरा हिंसा के आरोपी चंदन बोस की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर मथुरा से भी पुलिस की एक टीम बस्ती रवाना हो चुकी है।
- इससे पहले 2 जून की शाम मथुरा के जवाहरबाग पार्क से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर रामवृक्ष और उसके साथियों ने हमला कर दिया था।
- जिसमे एसपी सिटी मुकुल द्ववेदी और एसओ फरह संतोष यादव शहीद हो गए थे, और जवाहरबाग खाली कराने के लिए पुलिस की कारवाई में 30 से ज्यादा उपद्रवियों की भी मौत हो गई थी।
- पुलिस के अनुसार हिंसा के आरोपी चंदन बोस ने ही एसओ फरह संतोष यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।