Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

साइबर टीम को बंधक बनाने के आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

साइबर टीम को बंधक बनाने के आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

मथुरा-

साइबर टीम को बंधक बनाने के आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार।

धर्म नगरी वृंदावन में साइबर क्राइम की जांच के लिए गई पुलिस टीम को बंधक बनाकर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किये हैं। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सीओ सदर राममोहन शर्मा ने बताया कि फर्जी कागजात तैयार कर अपराध करने के एक मामले की जांच के लिये आगरा साइबर सेल के उपनिरीक्षक चेतन भारद्वाज के साथ कांस्टेबल प्रिंस व परवेज मंगलवार रात्रि को सुनरख मार्ग स्थित छह शिखर मन्दिर के पास एक मकान पर पहुंचे। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते तभी मकान के समीप एक खाली प्लाट पर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने सादा कपड़ों में आए पुलिसकर्मियों को दूसरे पक्ष के लोग समझकर उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावरों को घेरने का प्रयास किया। लेकिन हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जबाबी फायरिंग कर मौके से ग्यारह हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से छह तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम नीरज कुमार, राकेश कुमार, कन्हैया, प्रेमपाल, कमल, अमित, दिनेश, विष्णु, धनवीर, संजय, शरद सैनी बताए हैं।

Report – Jay

Related posts

टिकट वितरण पर भाजपा में घमासान, अमित शाह के घर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन!

Divyang Dixit
8 years ago

हरदोई में मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल

Desk
2 years ago

मुरादाबाद: कल से गायब युवक का मिला शव

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version