बीत 23 मार्च को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक गैंगरेप और एसिड अटैक पीड़िता को दबंगों द्वारा केस वापस न लेने के कारण चलती ट्रेन में तेज़ाब पिया दिया गया था, जिसके बाद पीड़िता को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
पीड़िता को अभी भी मिल रही हैं धमकी:
- बीते महीने में राजधानी लखनऊ में एक महिला को चलती ट्रेन में तेज़ाब पिलाने की घटना सामने आई थी।
- जिसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में ट्रामा सेण्टर में भर्ती कराया गया था।
- गौरतलब है कि, पीड़िता पर यह हमला उनके द्वारा किया गया था, जिनके खिलाफ 8 साल से पीड़िता इन्साफ के लिए लड़ रही है।
- घटना से पहले महिला को पुलिस सुरक्षा देने की भी बात कही गयी थी, लेकिन सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी।
- जिसके कारण चलती ट्रेन में दबंगों द्वारा महिला को तेज़ाब पिला दिया गया।
- लेकिन मामले में प्रशासन की लापरवाही अभी भी बरक़रार है, पीड़िता को अभी भी धमकियाँ मिल रही है।
- इतना ही नही दबंगों द्वारा महिला की बेटी को भी धमकियाँ दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद भी नहीं दी गयी सुरक्षा:
- वहीँ पीड़िता को मुख्यमंत्री योगी की ओर से भी सुरक्षा देने की बात कही गयी थी।
- लेकिन लखनऊ पुलिस की सर्वेसर्वा एसएसपी मंजिल सैनी ने भी आश्वासन और सीएम के आदेश के बाद भी सुरक्षा मुहैया नहीं करायी।
- 8 साल पहले गैंगरेप, एसिड अटैक, तेज़ाब पिलाये जाने के बाद यदि कोई अनहोनी घटती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें