तुलसीपीठ के युवराज व उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास को मिला उत्तरप्रदेश गौरव सम्मान 2021

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

पूज्य पदम विभूषित जगदगुरु रामभद्राचार्य के परम प्रिय तुलसीपीठ के युवराज व उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास को लखनऊ में “उत्तरप्रदेश गौरव सम्मान- 2021” से सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न अधिकारियों, शिक्षाविदों , अतिथियों की उपस्थिति में संमानित किया गया।इस संमान से संमानित होने के बाद आचार्य रामचंद्र दास ने कहा कि आज जो कुछ भी मुझे उत्तर प्रदेश गौरव संमान मिला है उसे पुजया साकेत वासी बुआ जी व परम पूज्य गुरुदेव जगदगुरु जी के आशिर्वाद व कृपा से ही संभव है।

Acharya Ramchandra Das1
Acharya Ramchandra Das1

मैं इस पुरस्कार को परम पूज्य गुरुदेव के श्रीचरणों मे तथा जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय परिवार, राघव परिवार, तुलसी पीठ सेवा न्यास आमोदवन, तुलसी प्रक्षा चक्षु – दिब्यांग कालेज ,कामतानाथ, व देश- भर के दिब्यांग भाई ,बहनों समपिर्त हैं। यह आयोजन आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश गौरव संमान.मिलने पर आज जगदगुरु रामभद्राचार्य दिबयांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेश चंद्र दुबे, कुलसचिव डा.महेंद्र कुमार उपाध्याय, वित्त अधिकारी डा.विनोद मिश्रा, सुरक्षा अधिकारी डा० मनोज कुमार पांडेय ,पीआरओ एस०पी० मिश्रा, डा० गोपाल मिश्रा , डा० राकेश दिवेदी , डा० शशीकांत त्रिपाठी, डा० अंबरीश राय , डा० अमित अगिनहोत्री, डा०रीना पांडेय, डा० अमिता त्रिपाठी, डा०सुनीता श्रीवास्तव, मुकुंद पांडेय, दलीप कुमार, आदि ने आचार्य रामचंद्र दास जी को बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डा० रमेश पोखरियाल “निशंक” शिक्षा मंत्री-भारत सरकार, दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री, ब्रजेश पाठक कैबिनेट मंत्री, आशुतोष टंडन कैबिनेट मंत्री, जय कुमार “जैकी” मंत्री- उत्तर प्रदेश, प्रशांत कुमार एडीजी ला एंड आर्डर
उत्तरप्रदेश उपस्थित रहे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें