उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly Acid attack on two sisters) जनपद के नवाबगंज के टांडा सादात इलाके में 21 अगस्त की रात सोते समय दो सगी बहनों पर तेजाब से हमला किया गया था. इस हमले में बुरी तरह घायल हुई छोटी बहन आज जिंदगी की जंग हार गई.
ये था पूरा मामला-
- यूपी के बरेली जनपद में महिलाओं पर तेजाब से हमले की घटनाएं थमने का ना नही ले रही हैं.
- मामला बरेली के नबाबगंज के टांडा सादात का है.
- जहाँ 21 अगस्त को 4 दबंगों द्वारा 2 सगी बहनों पर तेजाब से हमला किया गया था.
- तेजाब से हुए हमले से झुलसी दोनों बहनें बुरी तरह चीखने लगीं.
ये भी पढ़ें : एक और गैंगरेप पीड़िता पर बदमाशों ने किया तेजाब से हमला
- इस दौरान बहनों को बचाने के लिए उनके दो भाई भी आ पहुंचे.
- लेकिन बहनों को बचने की कोशिश में उनपर पर भी तेजाब पड़ गया.
- मामले की सूचना मिले ही एसएसपी बरेली और एसपी रूरल मौके पर पहुंचे थे.
- जिन्होंने चारों को जिला अस्पताल के बर्नवार्ड में भर्ती करा दिया गया.
- पीड़िता के बयान पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
दो दिन पहले ही पीएम ने दी थी इन बहनों को सहायता राशि-
- तेज़ाब के हमले से बुरी तरह झुलसी इन बहेनों का इलाज जिला अस्पताल के बर्नवार्ड में चल रहा था.
- ऐसे में अभी दो दिन पहले ही इन बहनों को पीएम ने भी सहायता राशि दी थी.
- पीएम ने इलाज के लिये दोनों बहनों को एक-एक लाख दिया था.
- लेकिन ये सहायता राशि भी उनकी सहायता नही कर पाई.
ये भी पढ़ें : जानें तब क्या हुआ जब आगरा मेडिकल कॉलेज पहुंची KGMU की टीम
- इस दौरान तेजाब हमले में घायल छोटी बहन का आज जहाँ मौत हो गई.
- वहीँ बड़ी बहन की हालत भी ख़ासा गंभीर है.
- ऐसे में बरेली पुलिस अभी भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है.
- इस मामले को लेकर दो सवाल खड़े होते हैं.
- पहला ये कि तेजाब से घायल इन बहनों को न्याय कब मिलेगा ?
- दूसरा अहम सवाल ये कि क्या तेजाब फेंकने वालों की गिरफ्तारी ही न्याय है ?
ये भी पढ़ें : शोहदे से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी