सीएम योगी ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे के कई मामलों के बाद कैबिनेट मीटिंग में अहम फैसला किया था. सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि सरकारी जमीनों से अवैध कब्जों को हर हाल में मुक्त किया जाये.
इस आदेश के बावजूद अधिकारी ढीले रवैये अख्तियार किये हुए थे. इस रवैये के कारण सीएम योगी ने अधिकारियों को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा है कि हर हाल में सरकारी जमीन को कब्ज़ा मुक्त किया जाये.
सरकारी जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने का शुरू हुआ अभियान:
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर अभियान चलाने की बात कही थी.
- उन्होंने कहा है कि, कब्जाधारियों से जल्द ही मुक्त करायी जायें जमीनें।
- सीएम योगी ने कहा था कि कब्ज़ा मुक्ति के लिए भूमाफिया त्रिस्तरीय टास्क फ़ोर्स का गठन हो.
- जिसके बाद टास्क फ़ोर्स का गठन किया जा चूका है.
- सरकारी जमीनों से कब्जा हटवाने की शुरूआत आज से हो गई है.
- दो महीनें में अफसरों ने सरकार को भ्रमित किये रखा.
- बता दें कि राजधानी में कई सरकारी जमीन पर कब्जे हैं.
- इसको लेकर सीएम की सख्ती के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है.
- लेकिन ये कार्रवाई बहुत धीमी गति से चल रही है.
- करीब 1059 भूमाफियाओं में से अबतक कार्रवाई सिर्फ 4 पर हुई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें