महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए यूपी भर में ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ बहुत ही बढ़िया काम कर रहा है। यह हम नहीं बल्कि पुलिस के आंकड़े खुद बता रहे हैं।

  • ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ के गठन के बाद से यूपी भर में अब तक क्या कार्रवाई हुई?
  • इसके लिए uttarpradesh.org ने उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता (डीजीपी पीआरओ) राहुल श्रीवास्तव से बात की।
  • राहुल ने ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ के तहत (22 मार्च से लेकर 8 मई तक) कितनी कार्रवाई हुई और पुलिस इसके लिए कैसे काम कर रही है इसके बारे में विस्तार से बताया। पेश है यह खास रिपोर्ट…

5,30,000 लोगों को चेक कर चुकी पुलिस

  • पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ के गठन के बाद से अब तक (22 मार्च से लेकर 8 मई तक) यूपी भर में पुलिस ने 14,792 जगहों पर 5,30,000 लोगों को चेक किया है।
  • इस अभियान के तहत 4,064 शोहदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
  • अब तक 10,027 लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।
  • जबकि 2,61,309 लोगों को यूपी पुलिस ने हिदायत और सचेत करके छोड़ा।

ऐसे काम करता है ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’

  • एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया है।
  • यह प्रदेश के हर थाना स्तर से संचालित किया जा रहा है।
  • इस टीम में एक प्रभारी होता है जिसके निर्देशन में पूरी टीम काम करती है।
  • टीम उन स्थानों पर चेक करती है जहां महिलाओं और बेटियों को कुछ अराजकतत्व परेशान करते हैं।
  • खासकर लड़कियों की सुरक्षा के लिए ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ स्कूल कॉलेजों के आसपास सक्रिय रहता है।
  • क्योंकि यहां पर शोहदे लड़कियों पर कमेंट कसकर उन्हें परेशान करते हैं।
  • एएसपी ने बताया कि जो शोहदे बाइक तेज दौड़कर लड़कियों को खड़ा देख तेज से आवाज निकालते हैं इससे लड़कियां घबरा जाती हैं।
  • जो शोहदे राह चल रही लड़कियों और महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं यह उनके लिए है।
  • उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस इस अभियान के तहत बेहतर काम कर रही है।

पुलिस की ट्विटर सेवा की भी देश में धमक

  • देशभर में यूपी पुलिस की फौज सबसे बड़ी है। यूपी पुलिस की ट्वीटर सेवा का भी देश में लोहा मढ़वाने वाले भी राहुल श्रीवास्तव ही हैं।
  • उनके निर्देशन और पुलिस अधिकारियों से बेहतर तालमेल और बेहतर रिस्पॉन्स की वजह से ही कामयाबी और जनता के सहयोग के चलते पिछले दिनों यूपी पुलिस की ट्विटर सेवा देश में चौथे ‘सोशल मीडिया एम्पॉवरमेंट अवॉर्ड 2017’ के शार्ट लिस्टेड कर सम्मानित की गई थी।

क्या है ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’?

  • बता दें यूपी में विधान सभा चुनाव से पहले भाजपा ने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ बनाने का वादा किया था।
  • भाजपा के कई चुनावी वादों को यूपी की जनता ने स्वीकार करते हुए भरपूर बहुमत दिया और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी।
  • भाजपा की सरकार बनने के बाद यूपी का मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को बनाया गया।
  • सीएम बनने के बाद से योगी लगातार कई योजनाएं चलाने के साथ वह खुद विभागों का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं।
  • योगी ने नौकरशाही के काम करने का तरीका बिलकुल बदल कर रख दिया है।
  • यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ का गठन किया गया जो पूरे प्रदेश में प्रभावी ढंग से काम कर रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें