उत्तर प्रदेश सरकार बिजली की समस्याओं से परेशान यूपी की जनता तक बेहतर सुविधाएँ पहुँचाने की कोशिशों में लगी हुई. यही नही सरकार लोगों तक 24 घंटे बिजली पहुँचाने का भी पूरा प्रयास कर रही है. जबकि अवैध बिजली कनेक्शन विभाग के लिए मुसीबत बना हुआ है.
लखनऊ में चलेगा अवैध कनेक्शन हटाने का अभियान:
- बांस-बल्ली में सप्लाई से कई दिक्कतें हैं.
- खंभे से 40 मीटर से ज्यादा दूरी वाले कनेक्शन अवैध हैं.
- इन्हें हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा.
- इसमें पुलिस की भी मदद ली जाएगी.
- एपी सिंह, एमडी, मध्याचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली कनेक्शन को लेकर कुछ समस्याओं का जिक्र किया है.
- बांस-बल्ली के सहारे लिए गए अवैध कनेक्शन में अक्सर लो-वोल्टेज सहित कई दिक्कतें आती हैं.
- लेसा के एक सीनियर ने बताया कि यह समस्या तब तक रहेगी, जब तक खंभे और ट्रांसफॉर्मर की दूरी कम न हो जाए.
- तकरोही, चिनहट, खरगापुर, गोमतीनगर, बीकेटी, जानकीपुरम, मोहान रोड, रायबरेली रोड, उतरठिया, फैजुल्लागंज, पटेल नगर और सुरेन्द्र नगर.
- खंभे से 40 मीटर से ज्यादा दूरी वाले कनेक्शन अवैध हैं.
- राजधानी के आउटर और ग्रामीण इलाकों सहित प्रदेश के 21 जिलों में बांस-बल्ली के सहारे बिजली कनेक्शन लेने वालों के कनेक्शन काटे जायेंगे.
- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम निकाय चुनाव के बाद ऐसे कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाएगा.
- राजधानी में ही करीब 20 हजार घर बिन बिजली हो जाएंगे.
- ऐसे घरों के लिए अलग योजना लॉन्च की गई थी, लेकिन इसके तहत एक भी आवेदन नहीं आया.
- इसी कारण अभियान चलाकर कनेक्शन काटने का फैसला किया गया है.