Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एक्टर काशिफ अली पर मेरठ पुलिस कसेगा शिकंजा

Actor Kashif Ali Meerut Police abuse

Actor Kashif Ali Meerut Police abuse

मेरठ के फिल्म एक्टर काशिफ अली के घर आधी रात को दबिश देने के मामला पुलिस के गले की हड्डी बन गया है। प्रभारी एसएसपी मानसिंह चौहान ने इस मामले में पुलिस के खिलाफ जॉच शुरू करन के आदेश दे दिये है। साथ ही, फेसबुक के लाइव वीडियो में पुलिस के खिलाफ गाली गलौज करने वाले काशिफ अली की भी जॉच शुरू की गयी है।

डीवीआर में कैद है पुलिस की करतूत

आपको बता दें कि बीति दिनों आधी रात को थाना ब्रह्मपुरी पुलिस एक आरोपी की तलाश में काशिफ के मुहल्ले में पहुंची थी।

पुलिस ने जबरन दरवाजा खोलकर काशिफ के घर में एंट्री की और उनके

बुजुर्ग मां-बाप को घर की तलाशी के नाम पर आधी रात को परेशान किया।

दबिश के दौरान पुलिस ने घर के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी डंडे से तोड़ दिये।

लेकिन कैमरे तोड़ने से पहले की पुलिस की हरकत डीवीआर में कैद हो गयी।

काशिफ अली ने इस मामले में मुंबई से ही फेसबुक पर एक वीडियो लाइव किया

जिसमें उन्होने मेरठ पुलिस की हरकत पर उसे गालियां दी थी।

पुलिस आने वाले दिनों में इस मामले में कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें : वीडियो: पुलिस वालों ने बार-बालाओं से लगवाए ठुमके!

टीवी सीरियलों में काम करते है काशिफ अली

मुंबई में फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम करने वाले मेरठ के

अभिनेता काशिफ अली ने मेरठ पुलिस पर घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया।

काशिफ अली ने फेसबुक लाइव पर मेरठ पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

मंगलवार शाम काशिफ के परिजनों ने कोतवाली थाने पर पहुंचकर  शिकायत की है।

ये भी पढ़ें : वीडियो: इससे खूबसूरत कार डांस आपने पहले कभी नहीं देखा होगा!

बीते दिनों मुंबई में रहकर फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम करने वाले

मेरठ के एक्टर काशिफ अली ने मेरठ और यूपी पुलिस को फेसबुक लाइव के दौरान जमकर गालियां दी थी।.

काशिफ अली ने अपने फेसबुक पेज पर करीब 40 मिनट के लाइव के दौरान बताया है

कि बीती रात मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने में स्थित उसके घर पर पुलिस ने आधी रात को एंट्री की

. दर्जन भर पुलिसवालों ने पहले घर का गेट खटखटाया औऱ फिर जबरन घर में घुसे।

ये  भी पढ़ें : लड़की की फोटो में छिपा है ‘खौफनाक’ राज, क्या आपको दिखा!

 

Related posts

बुलन्दशहर: कक्षा 11 की दो छात्राओं ने लगाई गंगनहर में छलांग।

Desk
2 years ago

बहराइच: सफाई कर्मचारियों का हंगामेदार प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

Srishti Gautam
6 years ago

भदोही : .बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान ।

Desk
4 years ago
Exit mobile version