2019 के लोकसभा चुनावों के पहले लगातार उपचुनावों में मिल रही हार से बीजेपी की नींदें उड़ गयी हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से तुरंत चुनाव की तैयारियों में लग जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही बीजेपी ने इन दिनों सम्पर्क फॉर समर्थन अभियान का भी आगाज किया है जिसके अंतर्गत देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों से भाजपा नेता मुलाकात करते हैं और उनसे लोकसभा चुनाव में समर्थन देने की मांग करते हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की थी और उनसे समर्थन माँगा था। इस बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह के करीबी रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने इसी अभियान के तहत लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की है।
बीजेपी ने शुरू किया अभियान :
भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में संपर्क फॉर समर्थन कैंपेन के तहत बड़ी हस्तियों से मुलाकात का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान से मुलाकात की थी। यह मुलाकात मुंबई में हुई थी जिसमें गडकरी ने सलीम खान को केंद्र सरकार द्वारा 4 साल में किए गए कामों का लेखा-जोखा देती बुकलेट भी सौंपी थी। मुलाकात के बाद नितिन गडकरी ने ट्वीट किया कि ‘आज संपर्क फॉर समर्थन कैंपेन के तहत सलीम खान और सलमान खान से मुलाकात हुई। मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों पर उनसे चर्चा भी हुई।‘
सीएम योगी से मिले संजय दत्त :
एक समय समाजवादी रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त नवाबों के शहर लखनऊ में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अन्य कई बड़े अभिनेता भी हैं। इस बीच लखनऊ में संजय दत्त ने बीजेपी के संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। संजय दत्त जेल से निकलने के बाद फिल्मों में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर रहे हैं जिसके तहत वे एक के बाद एक फिल्म में काम कर रहे हैं।