डीजीपी जावीद अहमद से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल लखनऊ का प्रतिनिधि मण्डल संजय गुप्ता के नेतृत्व में मिला।
यह की गईं मांगे
- प्रतिनिधि मण्डल की ओर से डीजीपी से लखनऊ के व्यापारी श्रवण साहू की हत्या के बाद व्यापारियों के लिए कुछ मांगे पेश की गई।
- मृतक के परिजनों को स्थायी रूप से ल बे समय तक सुरक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की जाए।
- परिजनों की मांग के अनुसार केस सीबीआई को सौंपा जाए।
- परिजनों को तत्काल शस्त्र लाइसेंस देने की व्यवस्था की जाए।
- प्रदेश के व्यापारियों के शस्त्र जिन पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज न हो, उनके शस्त्र चुनाव के दौरान न जमा कराए जाने के लिए प्रदेश पुलिस को निर्देश दिए जाए।
- डीजीपी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया गया कि मृतक के परिजनों की दीर्घकालिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने के लिये जनपदीय पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे।
सीबीआई जांच के लिए दिया आश्वासन
- प्रकरण की सीबीआई जांच की परिजनों की मांग जिला प्रशासन के जरिए प्राप्त होने पर पुलिस महानिदेशक की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
- पीड़ित परिवार को तत्काल शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया जाएगा।
- व्यापारियों के शस्त्र जमा न कराये जाने की मांग पर पुलिस महानिदेशक ने प्रतिनिधिमण्डल को अवगत कराया कि जिन व्यापारियों का कैश का अधिक लेनदेन हो या वे किसी प्रकार का खतरा महसूस करते हों, वे छूट के लिए जिला प्रशासन को आवेदन कर सकते हैं एवं अनुमति मिल जाने के बाद अपना लाइसेंसी असलहा रख सकते हैं।
- जिला प्रशासन को ऐसे प्रत्यावेदनों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
- डीजीपी उप्र ने घटना के जल्द अनावरण के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गये और व्यापार मण्डल को आश्वस्त किया गया कि घटना की साजिश में लिप्त पुलिस कर्मियों एवं घटना के अनावरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को बक्शा नहीं जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें