उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मीडिया संचार केंद्र में आज अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पॉण्डेय की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मीडिया संचार केंद्र में आयोजित इस प्रेस वार्ता के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पॉण्डेय के साथ टी वेंकटेश भी मौजूद रहे. प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पॉण्डेय ने बताया कि प्रदेश की 12 जनपद के 52 विधानसभा के लिये कल से शुरू होगी अधिसूचना. उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के लिये 12791 मतदाता केंद्र बनाये गये है. उन्होंनेने भी बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिये 1.84 करोड मतदाता अपना मताधिकार प्रयोग करेगे.
12 जनपद के 52 विधानसभा मे नामकंन होगा कल
- यूपी की राजधानी लखनऊ के मीडिया संचार केंद्र में आज अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पॉण्डेय की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
- इस प्रेस वार्ता में पीके पॉण्डेय ने बताया कि 12 जनपद के 52 विधानसभा सीटों पर नामांकन कल कल से शुरू होगा.
- 5वें चरण के नामांकन के लिए अंतिम तिथि 9 फ़रवरी होगी.
- बता दें कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन कर सकते हैं.
5वें चरण के लिये इन 52 विधानसभा सीटों पर होगा नामांकन
- तिलोंई. जगदीश पुर, गौरी गंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर सदर लम्भुवा, कादीपुर रूदौली,
- मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसायीगंज, कटेहरी, टाण्डा, आलापुर, जलालपुर, अकबरपुर, बलहा, नानापारा,
- मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, तुलसीपुर, गैस, उतरौला, बलरामपुर,
- मेहनौन, गोडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज मनकापुर, गौरा सोहरतगढ, कपिलवस्तु,
- बांसी इटावा डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रूदौली, बस्ती सदर, महादेवा, मेहदावल, खलीला बाद तथा घनघटा