कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिये मेरठ पहुंचे अपर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी
मेरठ
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिये मेरठ पहुंचे अपर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी, डीजे बजाने को लेकर दिए विशेष दिशा-निर्देश, मुख्यमंत्री योगी का सपना भव्य और ऐतिहासिक हो कांवड़ यात्रा।
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिये कमिश्नरी पहुंचे, जहां पर सभी अधिकारियों से कांवड़ यात्रा की तैयारियों का ब्यौरा लिया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
साथ ही साथ विद्युत विभाग और स्वास्थ्य महकमे की तैयारियों की जानकारी ली और कांवड़ यात्रा के दौरान लाइट सुचारू रखने और कांवड़ मार्ग पर लगे बिजली के खंभों के निचले हिस्सों को प्लास्टिक की पन्नी से कवर करने के निर्देश दिये।
मीडिया से बातचीत करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि इस बार कांवड़ यात्रा भव्य और ऐतिहासिक होनी चाहिए…इसलिए वेस्ट यूपी में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश की गई है…ताकि कावंड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो…उन्होंने शिवभक्त कांवडियों से ये भी अपील की है कि वो शांति के साथ बाबा की कांवड़ लेकर प्रदेश सरकार उनका स्वागत करने के लिए तैयार है…जबकि डीजे बजाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए निधार्रित डेसीबल तय किए गए है और ये भी कहा गया कि ऐसे धार्मिक भजन बजाए जाए…जिससे किसी की भावनाएं आहत ना हो…वहीं डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान ना केवल शिवभक्तों के उपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी…बल्कि उनकी सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाएगा वही महिला कावड़ियों की सुरक्षा का भी इंतजाम किया जाएगा