शुक्रवार को एडीजी रेलवे जीएल मीणा पूरे प्रदेश के जीआरपी चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर रहें हैं। ये बैठक ट्रेनों में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के मद्देनजर की जा रही है।
इस बैठक में एडीजी चौकी प्रभारियों को सम्बोधित किया और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें नए दिशा निर्देश दिए।
लखनऊ में होने वाली इस बैठक में रेल में यात्रा के दौरान होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने का निर्देश देते हुए एडीजी रेलवे जीएल मीणा ने सभी प्रभारियों से कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हर हाल में की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने ट्रेन में तलाशी को और कड़ी करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान ये खासतौर पर ध्यान रखा जाये कि किसी भी यात्री को बेवजह परेशान ना किया जाए।
गौरतलब है कि, आये दिन ट्रेन में यात्रा के दौरान लूटपाट और छेड़छाड़ की वारदात सामने आती हैं। इन शिकायतों पर ध्यान देते हुए एडीजी रेलवे जीएल मीणा ने आगे प्रभारियों को निर्देश दिया कि ऐसा कुछ भी पाया जाए जिसपर संदेह हो तो उसकी जाँच की जाए और यात्रियों को भी इस बारे में अवगत कराया जाए और उनको सुरक्षा के प्रति आस्वस्त कराया जाए। साथ ही यात्रियों को सूचित किया जाए कि संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिलते ही वो तुरंत पुलिस को बताएं।