पंचकूला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है. इस फैसले के आते ही डेरा प्रमुख के समर्थकों ने जहाँ पंजाब-हरियाणा में उपद्रव मचाना शुरू कर दिया है. वहीँ इसका असर यूपी पर भी पड़ने की सम्भावना है. इस मामले में किये गए सुरक्षा इंतज़ाम को लेकर ADG LO आनंद कुमार ने जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें : राम रहीम पर फैसले के बाद पंजाब के दो रेलवे स्टेशन आग के हवाले
मेरठ और पश्चिमी जोन में तैनात की गई फ़ोर्स-
- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज CBI की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है.
- कोर्ट के इस फैसले के बाद से डेरा प्रमुख के समर्थकों उपद्रव मचाना शुरू कर दिया है.
- इस मामले को लेकर एडीजी एलओ ने अपने बयान में कहा कि राम रहीम मामले में उपजे बवाल के बाद हाई अलर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें :राम रहीम रेप केस में दोषी करार, 28 को सुनाई जाएगी सजा
- उन्होंने बताया कि उपद्रव को रकने के लिए पश्चिमी ज़ोन और मेरठ में फाॅर्स तैनात कर दी गई है.
- एडीजी एलओ ने आगे कहा कि मामले में व्यवधान या उपद्रव करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
पहले से पूरी की गई यूपी में तैयारियां-
- ADG LO ने बताया कि राम रहीम मामले में घटना क्रम को देखते हुए यूपी में पहले से तैयारियां पूरी कर ली गई थी.
- अपने बयान में एडीजी एलओ ने ये भी कहा कि कानून व्यवस्था को बिगड़ने नही दिया जायेगा.
- उन्होंनें ये भी कहा कि पंजाब और हरियाणा से पहले से इनपुट मिला की इस प्रकार का बवाल हो सकता है.
ये भी पढ़ें: भाजपा के दबाव में तोड़ा गया कॉम्प्लेक्स: शाहिद मंजूर
- ADG LO ने ये भी बताया कि हरियाणा से सटे बॉर्डर को सील कर दिया गया है.
- साथ ही सभी मोबाइल पार्टियां एक्टिवेट हैं.
- उन्होंने कहा कि राम रहीम समर्थको के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- ADG LO ने कहा कि हरियाणा-आगरा ज़ोन में काफी सर्तकता बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें :राहत सामग्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने वितरित की जीवन रक्षक दवाएं
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें