एडीजी सुरक्षा ने परखी जन्मभूमि और शाही ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था
मथुरा-
शुक्रवार को एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह मथुरा पहुंचे, यहां उन्होंने शुक्रवार की सुबह आईजी आगरा जोन दीपक कुमार और मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के साथ श्री कृष्ण जन्म भूमि की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था को परखा. इस दौरान खामियां मिलने पर एडीजी द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पत्रकारों से रूबरू हुए एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नियमित रूप से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा की जाती है. आज भी मथुरा के धार्मिक स्थलों का वृहद भ्रमण किया गया है बारीकी से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है. काफी चीजों को बेहतर करने के लिए वार्तालाप की गई है ,आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और बेहतर की गई है और उसे और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.
एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने बताया कि नियमित रूप से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा समिति करती है, आज भी हम लोगों ने वृहद ब्राह्मण किया चीजों को देखा जो विगत बैठक हुई थी उसमें बहुत सारी चीजों को लेकर वार्ता हुई थी उसमें कई चीजों को लेकर हल हुआ था, बहुत सारे लक्ष्य हमारे पूरे हुए हैं कुछ आज नए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. निरीक्षण के बाद हमारी एक बैठक है जिसमें जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की जाएगी और कुछ चीजों को लेकर हमें कार्रवाई करनी है उसको लेकर हम कार्रवाई करेंगे. जन्मभूमि और शाही ईदगाह को लेकर जो व्यवस्था है वह बहुत ही चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था है ,इस समय आपके नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हैं नए आपके आईजी रेंज हैं यह लोग अयोध्या में पोस्टिंग करके आए हैं इन्होंने अयोध्या के शिलान्यास से लेकर आगे तक की कार्रवाई में बहुत खूबसूरत योगदान दिया है. आने वाले समय में आप देखेंगे कि यहां की जो व्यवस्था है उसको पहले से बेहतर और बेहतर किया जाएगा.
बाइट- एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह
Report:- Jay