Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अदिति सिंह फेसबुक लाइव से जनता से सीधा संवाद करेंगी

Aditi Singh Interact with People

Aditi Singh Interact with People

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को पिछले दिनों पार्टी ने अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का महासचिव घोषित किया। इसके बाद वे राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में सक्रिय हो गई। वैसे तो वह यूपी की सबसे युवा और लोकप्रिय विधायक हैं। लेकिन अब लाखों दिलों के भीतर जगह बनाने के लिए अदिति पहली बार फेसबुक लाइव के जरिये सीधा संवाद करेंगी। अदिति ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है। अदिति के ट्वीट के मुताबिक वह आगामी 12 सितंबर को शाम पांच बजे जनता से संवाद के जरिये सवाल जवाब करेंगी। उन्होंने लिखा है कि सभी अपने प्रश्न मुझे मेरे फेसबुक पेज पर मेसेज (Inbox) करें। अदिति के इस ट्वीट को लोग खूब रीट्वीट और लाइक कर रहे हैं।

बता दें कि अदिति सिंह साल 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव जीत तक रायबरेली सदर से विधायक बनी है, जबकि इनके पिता अखिलेश सिंह भी इसी सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके हैं, 29 साल की अदिति ने अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। रायबरेली सदर से अदिति ने 90 हजार से अधिको वोटों से जीत दर्ज की थी। अब उन पर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को संगठन से जोड़ने की जिम्मेदारी है। रायबरेली से विधायक होने के कारण उन्हें गांधी परिवार का करीबी माना जाता रहा है। प्रियंका गांधी के कारण ही उन्होंने कांग्रेस जॉइन की है। वह प्रियंका गांधी को बचपन से जानती हैं और तभी से उन्हें अपना आइडल मानती हैं। अदिति फिलहाल इजरायल में हैं। उन्होंने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व की शुक्रगुजार हैं कि उन्हें इतनी अहम जिम्मेदारी दी गई।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

जिला पंचायती राज विभाग पर शौचालय बनवाये बगैर ही गांव को ODF घोषित करने का आरोप

Short News
6 years ago

एलडीए में भ्रष्टाचारियों ने गायब कर दी जनेश्वर मिश्र पार्क की फाइलें

Sudhir Kumar
7 years ago

“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना में 2 लाख रूपये मिलने की अफवाह

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version