भाजपा के फायर ब्रांड नेता और गोरखपुर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। गोरखपुर सांसद शनिवार देर शाम बस्ती में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचें। यहां उन्होंने भारत रत्न मदर टेरेसा पर विवादित टिप्पणी करते हुए सनसनी फैला दी। योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि मदर टेरेसा धर्मान्तरण कराती थी, और आज भी सेवा के नाम पर उनका यह अभियान जारी है।
- सांसद आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में कहा कि मदर टेरेसा जैसे लोग कभी भारत का इसाईकरण करने का काम करते हैं, तो कभी फादर बनकर यही लोग हिन्दुओं को दफाने की साजिश करते हैं।
- मालूम हो कि देश में लोग मदर टेरेसा को गरीबों की मदद करने वाली महिला के तौर पर जानते हैं। और उन्हें समाज सेवा के लिए भारत रत्न से नवाजा जा चुका है।
- योगी ने अपने बयान में कहा कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में इन इसाईयों ने किस कदर खतरनाक स्थिति पैदा कर रखी है अगर आप देखना चाहते हैं तो कभी वहां जाकर देखिये।
- उन्होने कहा कि अरूणाचल प्रदेश, झारखण्ड, मेघालय, त्रिपुरा जैसे राज्यों में इसाईयों ने अलगाववाद की ऐसी स्थिति पैदा कर रखी है जिसे देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
- योगी ने असहिष्णुता के मुद्दे पर अपने पुरस्कार वापस करने वालों पर हमला करते हुए कहा कि हिन्दुओं को जब पाकिस्तान, बांगलादेश और अफगानिस्तान से भगाया गया तब किसी ने असहिष्णुता की बात नहीं की न ही किसी ने अपना पुरस्कार वापस किया।
- राम मंदिर के मुद्दे को हवा देते हुए योगी ने कहा कि जिस तरह से ईजरायल देश के लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना है, उसी भावना के साथ हम लोगों को राम मंदिर के निर्माण के लिए आगे बढ़ना होगा।
- योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर यूपी विधानसभा चुनावों से पहले राम मंदिर के मुद्दे को हवा देकर विपक्षियों में माथे पर शिकन ला दी है। योगी ने मंच से ही हिन्दुओं को ललकारते हुए राम मंदिर के निर्माण का आग्रह किया।