बरसाना में राधाष्टमी महोत्सव तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट

मथुरा-

नटखट कान्हा के जन्मोत्सव के पंद्रह दिन बाद बरसाना में उनकी आल्हादिनी शक्ति राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। राधाष्टमी महोत्सव के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम व सीओ गोवर्धन ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
बताते चलें कि 13 व 14 सितंबर को बरसाना में राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन होगा। राधा जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बरसाना आते है।

शनिवार को कस्बे के नगर पंचायत सभागार कक्ष में एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव व सीओ गोवर्धन धर्मेंद्र चौहान ने राधाष्टमी महोत्सव को लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सफाई व्यवस्था व पार्किंग स्थलों पर चर्चा हुई। वहीं प्रियाकुण्ड, गहवरवन कुंड, बृषभान कुंड की बेरिकेड्स, परिक्रमा मार्ग में सफाई व प्रकाश की व्यवस्था पर जोर दिया। बिना अनुमति के मेला क्षेत्र में कोई भंडारा नहीं लगेगा। कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन कराते हुए बिना मास्क के किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं टुकड़ियों में श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर में होगा। जिससे कोविड के नियमों का पालन हो सके। मंदिर में भीड़ का दबाब न बने इसके लिए सूचना विभाग द्वारा राधा जन्म के लाइव दर्शन श्रद्धालुओं को कराये जाएंगे। बैठक में एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव, सीओ गोवर्धन धर्मेंद्र चौहान, अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज बशिष्ठ, चेयरमैन प्रतिनिधि भगवान सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल सिंह, सह रिसीवर मनमोहन गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर, जेई महेश कुमार, प्रधान मुरारी शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि दीपू पंडित आदि मौजूद थे।

Report – Jay

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें