रंगभरनी एकादशी की तैयारियों में जुटा प्रशासन

मथुरा-

धर्म नगरी वृंदावन में होली पर्व विशेषकर 3 मार्च को रंगभरनी एकादशी को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि ब्रज के प्रमुख होली का पर्व मनाने की लिए वृंदावन में देश विदेश के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। वहीं रंगभरनी एकादशी पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों श्रद्धालु वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा कर पुण्यलाभ अर्जित करते हैं। इसी के तहत प्रशासन द्वारा होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को डीएम पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश पांडेय ने अन्य अधिकारियों के साथ केसीघाट समेत विभिन्न घाटों एवं प्रमुख क्षेत्रों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने यहां की जाने वाली बेरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओं के बारे में अधीनस्थों को निर्देश दिए।

बाइट – पुलकित खरे, डीएम मथुरा

बाइट – शैलेश पांडे, एसएसपी मथुरा

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें