श्री जय नारायण महाविद्यालय की एम.कॉम प्योर, एम.कॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स एवं बी. कॉम.ऑनर्स. की कक्षाओं में प्रवेश हेतु तृतीय मेरिट लिस्ट महाविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। ये जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एसडी शर्मा ने इच्छुक एवं अर्ह छात्र छात्राओं को सम्बंधित कक्षाओं में प्रवेश के लिए उपस्थित होने को कहा है। जिन्हें प्रवेश लेना है वह छात्र 24 जुलाई 2017 तक ले सकते है।
ये भी पढ़ें :लविवि : छात्रावास की बढ़ी हुई फीस वापस!
25 जुलाई से शुरू होंगी कक्षाएं
- महाविद्यालय में एम.ए. हिंदी, एम.ए. अर्थशास्त्र, एमए समाजशास्त्र और एम.ए. इंग्लिश के प्रथम वर्ष में कुछ सीटें रिक्त है।
- इच्छुक एवं अर्ह छात्र-छात्राए इनमें प्रवेश के लिए 30 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते है।
- महाविद्यालय की बी.ए., बी. कॉम., बी. एस. सी. तथा बी.बी.ए.-आई. बी., प्रथम वर्ष की कक्षाएं
18 जुलाई 2017 से विधिवत आरम्भ हो चुकी है। - इनकी द्वित्तीय एवं तृतीय वर्ष की कक्षाए 25 जुलाई से आरम्भ होंगी।
- एम्.ए., एम् कॉम, एम्.एस.सी. की प्रथम सेमेस्टर तथा विधि प्रथम/तृतीय/पंचम सेमेस्टर की कक्षाए भी 25 जुलाई 2017 से आरम्भ हो जाएँगी।
ये भी पढ़ें :तस्वीरें: CREDAI के कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ!
- इन कक्षाओं के जिन छात्र-छात्राओ ने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है।
- वे अपना प्रवेश 30 जुलाई 2017 तक लेकर नियमित कक्षाओं में उपस्थित हो।
- महाविद्यालय के सभी छात्र- छात्राओ को निर्देशित किया जाता है।
- कि वे अपनी कक्षाओमें अपनी न्यूनतम उपस्थिति 75 प्रतिशत सुनिश्चित करे।
- अन्यथा उन्हें विश्वविद्यालय की आगामी परीक्षा में प्रवेश से वंचित किया जा सकता है।
- जिसके लिए छात्र खुद ही जिम्मेदार होंगे।
- आज महाविद्यालय में बी.एस.सी. जूलॉजी विभाग में परिचय सत्र का आयोजन हुआ।
- जिसमे विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं प्रथम वर्ष के छात्र छात्राए सम्मिलित हुए।
ये भी पढ़ें :दोनों महापुरुषों को भावभीनी श्रद्धांजलि- राज्यपाल राम नाईक