उत्तर प्रदेश में छह चरणों का मतदान हो चुका है। 8 मार्च को होने वाले सातवें चरण के मतदान में दागी उम्मीदवारों की संख्या छठे चरण के मुकाबले बढ़ गई है।
- चुनाव सुधारों पर काम कर रही संस्था असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (एडीआर) की ओर से सातवें चरण के प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि पर जारी की गई रिपोर्ट में ये आंकड़े सामने आए हैं।
- एडीआर-इलेक्शन वॉच के यूपी संयोजक संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेसक्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी सात चरणों के प्रत्याशियों की शैक्षणिक, आर्थिक और आपराधिक प्रष्ठभूमि को लेकर एक समेकित व विस्तृत रिपोर्ट जारी की।
- उन्होंने इस दौरान आंकड़े जारी कर 2012 और 2017 में कितने प्रत्याशी आपराधिक छवि के हैं।
- कितनों के खिलाफ केस दर्ज है।
#लखनऊ: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआऱ) ने प्रेस क्लब में की प्रेस वार्ता। #upelections2017 pic.twitter.com/FRz2G8LHIf
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 7, 2017
- किसका क्या संपत्ति का व्यौरा है ऐसी तमाम जानकारियां दीं।
- बता दें कि अब सातवें चरण का मतदान अगली 8 मार्च को 7 जिलों में 40 सीट पर होगा।
- सबकी निगाहें इस मतदान पर टिकी हैं और सभी राजनीतिक दलों की निगाहें 11 मार्च पर टिकी हैं।
#लखनऊ: एडीआऱ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की शैक्षणिक, आर्थिक और आपराधिक आंकड़ो पर जारी की रिपोर्ट! pic.twitter.com/IyxZ5JGnNe
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 7, 2017
- भले मतगणना का समय अभी थोड़ा दूर हो लेकिन गली मोहल्लों और चाय की दुकानों पर जनता अभी से प्रत्याशियों के भाग्य का गणित लगा रही है।
- यूपी का अगला सीएम कौन होगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।