एडवोकेट एवं मेसेंजर ऑफ़ पीस प्रतिनिधितावकर्ता अश्वनी कुमार मेसेंजर ऑफ़ पीस के तहत स्माइल रोटी बैंक में प्रतिनिधित्व करते हैं. स्माइल रोटी बैंक गरीब एवं भूखे लोगों की भूख को शांत करते हुए उनकी ज़िन्दगी सवारने का काम करता है. शायद यही कारण है कि आज विश्व स्काउट संगठन के एशिया पैसिफिक रीजन ने भारत स्काउट एवं गाइड संगठन के मेसेंजर ऑफ़ पीस के तहत चल रहे इस प्रोजेक्ट को चयनित किया है.
भारत के दो प्रोजेक्ट को किया गया चयनित-
- विश्व स्काउट संगठन के एशिया पैसिफिक रीजन ने आज भारत स्काउट एवं गाइड संगठन ने मेसेंजर ऑफ पीस के तहत भारत में चल रहे सामाजिक कायों में से दो प्रोजेक्ट को चयनित किया है.
- जिसमे से एक प्रोजेक्ट मेसेंजर ऑफ पीस के तहत चल रहा स्माइल रोटी बैंक है.
- बता दें कि एडवोकेट अश्वनी कुमार इस प्रोजेक्ट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
- इसमे इस प्रोजेक्ट को एशिया पैसिफिक रीजन द्वारा चयनित किये जाने से अश्वनी कुमार के प्रयासों को एक राह मिल गई है.
- बता दें कि स्माइल रोटी बैंक गरीब एवं भूके लोगों की भूख मिटने के काम करता है.
- बता दें कि आज़ाद पाण्डेय मुख्य रूप से इस प्रोजेक्ट का काम देखते हैं.
- इनके साथ इस प्रोजेक्ट में प्रिएश मालवीय, विनय पाल, अविषेक इत्यादि भी इस प्रोजेक्ट में लगे हुए हैं.
- इनके प्रयासों और रीजन द्वारा चयनित किये जाने से आज इस प्रोजेक्ट को विश्व के कोने कोने में लोग जान रहे हैं.
- इस मौके पर एडवोकेट अश्वनी कुमार ने जहाँ आज पूरी टीम को बधाई दी.
- वहीँ टीम ने भी अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को उनके प्रयासों की सफलता के लिए बधाई दी.