आज करीब एक दर्जन अधिवक्ताओं ने आशीष कुमार त्रिपाठी (एडवोकेट) की अगुवाई में किसानों के हितों को देखते हुए राष्ट्रीय किसान मंच की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही अधिवक्ताओं ने एक सुर में किसानों की विधिक सेवाएं निःशुल्क करने का वादा किया।
इस दौरान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. शेखर दीक्षित ने सदस्यता ग्रहण करने वाले अधिवक्ताओं का फूल-माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। पंडित शेखर दीक्षित ने कहा कि आज करीब एक दर्जन अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय किसान मंच की सदस्यता ग्रहण की और किसानों से जुड़े केसों की पैरवी निःशुल्क करने का कदम उठाया है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है।
अधिवक्ताओं की ओर से बड़ा ही सराहनीय कदम उठाया गया है। पंडित शेखर दीक्षित ने कहा कि तमाम किसान अपनी आर्थिक स्थिति के कारण कोर्ट में अपनी पैरवी नहीं कर पाते। जिससे उन्हें न्याय मिलने में समस्या होती है। ऐसे में राष्ट्रीय किसान मंच से जुड़े अधिवक्ताओं की मदद से किसानों को न्याय दिलाया जा सकेगा।
इस दौरान अधिवक्ता आशीष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय किसान मंच की ओर से लगातार किसान हितों से जुड़े काम किये जा रहे हैं। उनके हक़ की आवाज उठाई जा रही है। ऐसे में अधिवक्ताओं ने भी किसान हित में काम करने का निश्चय किया। जिसके बाद राष्ट्रीय किसान मंच में मैंने करीब एक दर्जन से ज्यादा अधिवक्ताओं की जॉइनिंग कराई। जिसके बाद अब किसानों से जुड़ी विधिक कार्यवाई नि:शुल्क लड़ी जायेगी।
इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. शेखर दीक्षित ने आशीष कुमार त्रिपाठी जी (अधिवक्ता) के नेतृत्व में पंकज मिश्रा (अधिवक्ता), अरुन वर्मा (अधिवक्ता), आकाश तिवारी (अधिवक्ता), सुनील गुप्ता (अधिवक्ता), योगेंद्र मिश्रा (अधिवक्ता), दीपक गोयल (अधिवक्ता), इमरान अहमद (अधिवक्ता), सिख्ते आलम खां (अधिवक्ता) सहित अन्य अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय किसान मंच की सदस्यता ग्रहण की।