एटा में कल प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन पर वकीलो को रोके जाने को लेकर वकीलो ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दी थी. इस मारपीट का वीडियो आज वायरल हुआ है.
इस मामले में पुलिस प्रशासन जांच कर रहा है. अधिवक्ता के खिलाफ जांच के बाद हो रिपोर्ट दर्ज सकती है.
अधिवक्ता श्यामवीर सिंह सोलंकी ने दो अज्ञात सिपाहियो के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दी हैं. एटा के कप्तान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्यवाई होगी.
एटा: कल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री @kpmaurya1 के आगमन पर वकीलों को रोके जाने को लेकर वकीलों ने पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट, वीडियो आया सामने pic.twitter.com/4NB3Z4odN9
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 17, 2017
देश भर में 28 करोड़ लोगों के पास खाता हो गया है:
- डिप्टी सीएम कल एटा के दौरे पर थे और वहां उन्होंने तीन साल के कार्यकाल पर सम्बोधन किया था.
- केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद देश भर में 28 करोड़ लोगो के पास बैंक खाता हो गया है.
- देश भर के सभी स्कूलों में शौचालय बन चुके हैं.
- पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर को झाड़ू थाम कर देश को साफ करने का बीड़ा उठाया।
- स्वच्छता को एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप देने का काम किया।
- वादे के अनुसार 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण केबिनेट की पहली मीटिंग में माफ़ किया।
- हमारी सरकार में बिजली अधिक मिल रही हैं.
- पहले ट्रांसफार्मर एक माह में भी नहीं बदलता था और अब 24 से 48 घंटे के अंदर बदला जाता है.
- गन्ना किसानों के भुगतान और किसानों को आलू का समर्थन मूल्य दिया।