राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र (advocates Wife found dead) में एक वकील की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उत्कल एक्सप्रेस: मकान के घुसी बोगी, 23 की मौत
- पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
- वहीं मृतका के भाई ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है।
- मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या, मानसिक प्रताड़ना व साजिश रचने का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजवाया।
- इससे पहले आरोपी ने अपने मोबाइल व पत्नी के मोबाइल के मैसेज डिलीट कर दिए थे।
- पुलिस ने दोनों के मोबाइल कब्जे में लिए हैं।
जिला कारगर में डीएम-SSP ने मारा छापा, मचा हड़कंप!
क्या है पूरा मामला?
- इंस्पेक्टर कृष्णानगर रवींद्र नाथ राय ने बताया कि पारा के पूर्वीदीन खेड़ा भव्यापुरम निवासी पीयूष की बहन दुर्गेश का विवाह 2004 में कृष्णानगर के विराटनगर निवासी कमलकांत सक्सेना से हुआ था।
- दोनों के तीन बेटे कृष्णा (12), वरुण (8) व पारस (5) हैं। कमलकांत दवा सप्लाई का काम करते हैं और प्रिटिंग प्रेस भी है।
- शनिवार को दुर्गेश व कमल के बीच बेटे के पैरेंट्स-टीचर मीटिंग को लेकर विवाद हुआ था।
- इसके कुछ देर बाद ही दुर्गेश घर के अंदर बेहोश पड़ी थी।
- भाई ने आरोप लगाया कि कमलकांत ने खुद ही दुर्गेश इलाज शुरू कर दिया।
- जब स्थितियां बिगड़ीं तो अवध अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से कमल ने फोन कर सूचना दी।
- आरोप है कि अगर समय से कमल अस्पताल लेकर आ जाता तो दुर्गेश की जान बच जाती।
- कमल उसकी हत्या करना चाहता था।
- फ़िलहाल पुलिस (advocates Wife found dead) पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।