Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी: गांव में एक साथ तीन लोगों की तालाब में डूबकर मौत

गांव से थोड़ी दूर स्थित तालाब में नहाने गये किशोर सहित तीन लोगों की तालाब में डूबने सें मौत हो गयी जिसमें दो सगे भाई शामिल है । चीख पुकार सूनकर आस -पास के खेतों में काम रही महिलाओं नें एक किशोर को सकुशल तालाब से बाहर निकाला । तीन लोगों की मौत की दुखद खबर जैसे ही गांव पहुची तो साथ ही आस -पास के गांवों में भी कोहराम मच गया। परिजनों के पोस्टमार्टम से इंकार के बाद पुलिस नें शव का पंचनामा भर शव परिजनों के हवाले कर दिया ।

क्या है मामला:

जानकारी के मुताबिक उक्त घटना कोतवाली क्षेत्र के घरकुइयां गांव की है । सोमवार करीब 3 बजे इसी गांव निवासी विवेक पुत्र राम गुलाम उम्र 11वर्ष व दिनेश उम्र 13 वर्ष  तथा  जितेंद्र पुत्र इंद्रजीत  उम्र 22 वर्ष भाई नरेन्द्र 13 वर्ष के साथ गांव के पास स्थित बिद्दी तालाब में नहाने गए हुए थे ।
तालाब की गहराई अधिक होने के चलते ये तीनों लोग डूबने लगें । तीनों लोगों को डूबता देख दिनेश भी इन सभी कों बचाने के लिए तालाब में कूद गया ।
आस – पास के खेतों में कार्य कर रहीं महिलाओं कों जब इसकी चीख -पुकार सुनाई दी तो महिलाए भांगकर तालाब के पास आ गयी.
फिर महिलाओं नें साड़ी के सहारे दिनेश को तालाब से बाहर निकाला ।
जितेन्द्र उनके भाई  नरेन्द्र व विवेक की मौत महिलाओं के पहुचने से पहले ही हो चुकी थी ।
इन तीनों की मौत की खबर इनके परिजनों तक पहुची तो घर में कोहराम मच गया और सभी का रो रोकर बुरा हाल है ।
गांव में एक ही साथ तीन लोगों की मौत के बाद मातम छा गया ।

अधिकारियों ने लिया जायजा:

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ रावत व चैयरमैन प्रतिनिधि पंकज दीक्षित नें परिजनों कों ढांढस बंधाया ।
उपजिलाधिकारी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी समर बहादुर सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया ।

इनपुट: दिलीप तिवारी 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

शपथ ग्रहण समारोह में जाने पर अखिलेश ने किया ‘बड़ा फैसला’!

Shashank
8 years ago

कासिमपुर पुलिस ने विरोधियों को फसाने के लिए बेटे को गायब करके अज्ञात शव के दाह संस्कार करने के मामले के तीसरे आरोपी को भेजा जेल

Desk
2 years ago

बीजेपी सभासद की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version