हरदोई के मौसम में एक बार अचानक से परिवर्तन हो गया है। होली त्यौहार के बाद अचानक से सूर्य की गर्माहट के साथ हवाएं बिल्कुल गर्म है
हरदोई के मौसम में एक बार अचानक से परिवर्तन हो गया है। होली त्यौहार के बाद अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ है।तेज हवाएं बिल्कुल आंधी जैसी प्रतीत हो रही है। सूर्य की गर्माहट के साथ हवाएं बिल्कुल गर्म है और ऐसे में लोगों को लू का आसार नजर आ रहा है।
धरती का भगवान कहे जाने वाले अन्नदाता की मेहनत खेतों में लहलहा रही है। साल भर को खाने के लिए गेहूं इस समय पर पूरी तरीके से खेतों में तैयार खड़ा है जिसे किसान अतिशीघ्र काटकर अपने घरों को ले जाने के लिए प्रयासरत है।लेकिन इस समय तेज हवाएं जो चल रही है वह किसानों के काम में रूकावट डाले हुए हैं क्योंकि तेज हवाओं के चलते अभी गेहूं काटने में थोड़ी दिक्कतें होंगी।यही वह मौसम है जिस मौसम में आगजनी की घटनाएं ज्यादा होती हैं।लगातार हरदोई में कई घटनाएं इधर हाल में हो चुकी हैं जिससे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है।इसको लेकर चिंता भी किसानों को सता रही है।