उत्तर प्रदेश में कैराना के बाद अब गोंडा में दबंगों की वजह से करीब 10 घरों में ताले लटके हैं, गौरतलब है कि, समाजवादी सरकार कैराना में पलायन के मुद्दे पर पहले ही घिरी हुई है।
पीड़ितों से काम कराकर नहीं देते हैं पैसे:
- सूबे के कैराना के बाद गोंडा में थाना वजीरगंज के सहरिया गांव में कुछ दबंगों की वजह से करीब 10 घरों में ताला लटका हुआ है।
- गांव के पास के ही कुछ दबंग गांव के लोगों से बेगारी करा रहे थे, मना करने पर दबंगों द्वारा मार-पीट की वारदातें भी हुई हैं।
- गांव की ज्यादातर आबादी दलित है, और उन्हें जबरन खेतों में काम कराकर उसका पैसा भी नहीं दिया जा रहा था।
- दबंगों की वजह से लोग दहशत में अपना घर छोड़कर पड़ोस के गांवो में अपने रिश्तेदारों के यहाँ रह रहे हैं।
- पीड़ितों के मुताबिक, दबंगों की दहशत की वजह से वो थाने भी नहीं जा सकते हैं।
क्या कहते हैं गोंडा एसपी:
- गोंडा के सहरिया गांव में दबंगों के कारण लोगों के पलायन की खबर है।
- जिस पर गोंडा एसपी का कहना है कि, ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है, लोग बारिश में पड़ोस के गांवो में ही जाते हैं।
- इसके अलावा उन्होनें कहा कि, इस मामले की इंटेलिजेंस से जांच करायी जाएगी, घटना की पुष्टि होने पर उचित कार्रवाई होगी।