कानपुर देहात अजमेर–सियालदा एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद गुरूवार को इस रूट पर कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। वहीं कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं।
कानपुर रूट पर रद्द ट्रेनें :
- ट्रेन संख्या 14266 वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 14123 प्रतापगढ कानपुर एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12033 कानपुर नई दिल्ली शताब्दी
- ट्रेन संख्या 12034 कानपुर सेंट्रल से नई दिल्ली रद्द
- वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी, गोमती एक्सप्रेस और ओखा एक्सप्रेस आज रद्द
इन ट्रेनों के रूट बदलें :
- 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस वाया कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नई दिल्ली
- 12877 रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस वाया कानपुर, झांसी, आगरा कैंट, पलवल, नई दिल्ली
- 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी वाया कानपुर, झांसी, आगरा कैंट, पलवल, नई दिल्ली
- 12877 रांची-नई दिल्ली गरीबरथ वाया कानपुर, झांसी, आगरा कैंट, पलवल, नई दिल्ली
- 12308 जयपुर-हावड़ा एक्सप्रेस वाया अछनेरा, मथुरा, कासगंज, कानपुर
- इन ट्रेनों सहित अन्य दर्जनों ट्रेनें रद्द करने के साथ ही कई ट्रेन के रूट बदल दिए गए हैं।
पहले भी हुआ कानपुर में हादसा :
- जानकारी हो कि रूरा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना हुई थी।
- ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
- वहीं 2 डिब्बे नहर में गिरे थे।
- इस हादसे में करीबन 100 लोगों के घायल होने की सूचना है।
- इससे पहले भी कानपुर देहात के पुखराया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटना हो चुकी है।
- तब इंदौर पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
- इस दुर्घटना में 150 यात्रियों की मौत हो गई थी।
- साथ ही सौकड़ो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें