Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रास्ते के विवाद में न्याय नहीं मिलने और दर बदर भटकने के बाद पीड़ित युवक पानी के टंकी पर चढ़ गया है।

रास्ते के विवाद में न्याय नहीं मिलने और दर बदर भटकने के बाद पीड़ित युवक पानी के टंकी पर चढ़ गया है।

भदोही जनपद से खबर है जहां रास्ते के विवाद में न्याय नहीं मिलने और दर बदर भटकने के बाद पीड़ित युवक पानी के टंकी पर चढ़ गया है। पीड़ित युवक के आत्महत्या की खातिर पानी की टंकी पर चढ़ने से पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर टंकी पर आत्महत्या के नियत से चढ़े युवक को मनाने में जुट गई है। वहीं मौके पर दलबल के साथ पहुंचे तहसीलदार के द्वारा रास्ता खाली कराने और बनवाने की बात पर घंटो बाद पीड़ित युवक पानी की टंकी से उतर गया है।

पूरा मामला गोपीगंज थाना क्षेत्र के कसिदहां ग्राम सभा का है जहां दो महीनों से एक रास्ते का विवाद चला आ रहा है जिसे ग्राम प्रधान और गांव के सम्भ्रांत लोग भी नही सुलझा सके जिसके बाद उपरोक्त मामला उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर के यहां गया बावजूद इसके 20 वर्षीय पीड़ित लवकुश मौर्या को न्याय नहीं दिला पाए है। बताया जाता है की लवकुश काफी दिनों से आम रास्ते से आने जाने को लेकर अपने पड़ोसियों की वजह से बहुत परेशान और दिमागी उलझन में था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर जिला मुख्यालय तक न्याय की गुहार लगाई बावजूद इसके न्याय मिलने की जगह उसे आश्वासन पर आश्वासन मिलता रहा और अंत में थक हारकर मजबूरी में गांव में बने पानी की टंकी पर चढ़ गया। रोते बिलखते पीड़ित लवकुश ने बताया की एसडीएम ज्ञानपुर ने कहा की जाओ और रास्ते के लिए मुकदमा लड़ो जिस पर पीड़ित लवकुश ने अधिकारी के इस गलत बर्ताव के चलते आत्महत्या करने के खातिर पानी की टंकी पर चढ़ गया।

वहीं मौके पर पहुंचे प्रधानपति कोमल राम ने बताया की लवकुश की समस्या का समाधान कई बार करने की कोशिश की गई लेकिन पड़ोसीयों ने विवाद को जस का तस बनाए रखा। सार्वजनिक कुएं के बगल से निकले रास्ते पर लड़की का बेड़ा और छोटी सी मड़ई बना दिया गया और इस बाबत एसडीएम ज्ञानपुर अश्वनी पाण्डेय से वार्ता हुई तो उन्होंने पुनः सभी पक्षों को बुला आश्वासन देकर मामले को आगे बढ़ा दिया। वहीं मौके पर दलबल के साथ पहुंचे तहसीलदार संजय कुमार ने बताया की पीड़ित युवक लवकुश मौर्या के रास्ते को लेकर काफी मान मनौव्वल के बाद रास्ता खाली कराने के नाम पर उतार लिया गया है। पीड़ित की मांग को ऊपर के अधिकारियों में डीएम और एसडीएम को जानकारी दे दी गई है।

बाइट – लवकुश मौर्या ,पीड़ित युवक

Report:- Girish Pandey

Related posts

झोलाछाप नर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

kumar Rahul
7 years ago

महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में भाग लेने अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी

Short News
6 years ago

राजकीय बालिका गृह में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली किशोरी

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version