बनारस में 4 गांवों को पीएम मोदी द्वारा गोद लिए जाने के बाद उन गाँवो का हुआ कायाकल्प
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में अब तक 3 गांव को गोद ले चुके हैं और तीनों गांव का कायाकल्प चल रहा है. लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले वह चौथे गांव का कायाकल्प करने के मूड में हैं.
- यही वजह है कि इस बार बनारस में गंगापार डूंगरी गांव को प्रधानमंत्री मोदी गोद लेने जा रहे हैं.
- प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस गांव को गोद लेने के बाद इसकी सूरत जल्द ही बदल जाएगी.
- आदर्श ग्राम के तौर पर डुमरी चौथा गांव होगा,
- इससे पहले पीएम मोदी जयापुर, नागेपुर और ककरहिया गांव को गोद ले चुके हैं.
https://www.uttarpradesh.org/rate-your-leader/sansad-adarsh-gram-yojana/narendra-modi-sagy-adopted-village-jayapur-nagepur-233458/
प्रशासन गांव के लिए खाका खींचने की तैयारी में जुटा
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से वाराणसी जिला प्रशासन को इस गांव को गोद लेने की सूचना मिल चुकी है. इसके बाद से प्रशासन गांव के लिए खाका खींचने की तैयारी कर रहा है.
- प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मनोज सिन्हा ऐसे दूसरे मंत्री हैं जिन्होंने 4 गांवों को गोद लिया है.
- ज्यादातर सांसद एक या फिर कई 2 गांव गोद ले चुके हैं
- लेकिन प्रधानमंत्री मोदी यहां भी खुद नजीर पेश करते दिख रहे हैं. जयापुर, ककरहिया और नागेपुर वो गांव हैं
- जो गंगा के एक तरफ हैं
- जबकि इस बार चौथा गांव गंगा पार स्थित है.
- यह काफी पिछड़ा और दलितों व पिछड़ों की आबादी वाला गांव है.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें