सुल्तानपुर । जनपद के कादीपुर तहसील परिसर के डबल लॉक का तालातोड़ कर अज्ञात चोरों ने 1.15 करोड़ की चोरी को अक्टूबर2016 में अंजाम दे दिया । चोरी की घटना की सुचना पाते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया और आनन फानन मे तत्कालीन एसपी पवन कुमार समेत भारी पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए घटना के अनावरण को लेकर एसओजी समेत तीन टीमों का गठन कर दिया , लेकिन नतीजा सिफर रहा ।
- विदित रहे कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मे अधिग्रहित भू-खण्ड के बैनामे को लेकर सरकार द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रूपये कादीपुर के सरकारी खजाने में लाकर डबल लॉक मे रखा गया था
- जो कि उक्त रकम एक संदूक में लाकर रखी गयी थी ।
- विभागीय सूत्रों की मानें तो उक्त संदूक के ऊपर एक झोले में चोरी गयी रकम के अलावा 17 लाख रुपये रखी गयी थी ।
- जिसको चोरों द्वारा ना ही चोरी किया गया ना ही उक्त 17 लाख की धनराशि से किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गयी ।
- यह 17 लाख की धनराशि स्टांप की बताई गयी , ज्ञातव्य रहे कि चोरी के घटनाक्रम से पांच दिन पूर्व लगातार सरकारी अवकाश था ,
- तो ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस कोषागार में 1 करोड़ 15 लाख रूपये रखे गये थे
उसकी क्षमता 3 लाख रुपये की बताई जाती है ।
- ऐसे में सरकारी अवकाश की जानकारी होने के बावजूद कोषागार में मानक व क्षमता से अधिक की धनराशि बैंक से निकालकर क्यों रखा गया ?
- इस बात की जानकारी जब तत्कालीन तहसीलदार रामचन्द्र सरोज व उपजिलाधिकारी मोतीलाल सिंह से चाही गयी
- तो उन्होंने मामला उच्चस्तरीय होने की दुहाई देते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया ।
- उक्त चोरी काण्ड में जनपदीय पुलिस के हांथ जब असफलता की पोटली हांथ आती दिखी
- तो तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने घटना के अनावरण के लिए एसटीएफ को जांच में शरीक करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा ।
- लेकिन अक्टूबर 2016 से अक्टूबर 2019 तक घटना के तीन साल बीतने को है और सरकारी तिजोरी से चोरी की घटना के खुलासे की आस जनपदवासी अभी आस सजोऐ बैठे हैं ।
- मौजूदा पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार की गुड पुलिसिंग व घटनाओं के सफल अनावरण से जनपदवासियों में सरकारी तिजोरी में लगी सेंध के खुलासे की आस तो जग गयी है , लेकिन वहीं यह भी विभागीय कहते दिख रहे हैं कि कठिन है डगर पनघट की ।
रिपोर्ट : ज्ञानेन्द्र तिवारी
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]