राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की भूमिगत पार्किंग के करीब ग्राउंड फ्लोर पर पर बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया।

  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया।
  • लेकिन तब तक काफी फाइलें जलकर नष्ट हो गईं।
  • घपले को छिपाने के लिए एलडीए के अधिकारियों ने मीडियाकर्मियों को अंदर तक नहीं घुसने दिया।
  • फ़िलहाल आग किन कारणों से लगी है इसकी पुलिस जांच कर रही है।
  • गौरतलब है कि इससे पहले 14 अक्टूबर 2017 को भी एलडीए की चौथी मंजिल पर ही आग लगी थी।
  • इसमें प्राधिकरण के पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक के काम का आय व व्यय का ब्यौरा था।
  • आग लगने से करोड़ों रुपये के घोटाले की फाइलें जलकर राख हो गईं थीं। 

एलडीए से पिछले दिनों कैग टीम ने मांगे थे दस्तावेज

  • जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे लखनऊ विकास प्राधिकरण के ग्राउंड फ्लोर पर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।
  • एलडीए की चौथी मंजिल से धुआं उठता देख कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस और एलडीए के अधिकारियों को दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई।
  • एलडीए के अफसरों ने गुपचुप तरीके से ये आग बुझवा दी।
  • एलडीए सूत्रों की माने तो आग लगने से घोटाले की फाइलें जलने से आय-व्यय के साथ ही आवंटन व मुआवजे समेत कई बड़ी योजनाओं का ब्यौरा जलकर खाक हो गया है।
  • एलडीए में इस दिनों हजारों करोड़ के घोटाले की काफी जांच तेजी से चल रही हैं।
  • वहीं एलडीए अधिकारियों का कहना है कि आग कूड़े के ढ़ेर में लगी है।
  • फ़िलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें