Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मिक्सर मशीन गाड़ी से कुचलकर बुजुर्ग दूधिये की मौत,ग्रामीणों का हंगामा.

मिक्सर मशीन गाड़ी से कुचलकर बुजुर्ग दूधिये की मौत,ग्रामीणों का हंगामा.

यूपी के अमेठी में लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माणकार्य में लगे मिक्सर मशीन गाड़ी से कुचलकर बुजुर्ग दूधिये की मौत… दूधिये की मौत से नाराज ग्रामीणों ने एक्सप्रेसवे के केमिकल प्लांट में लगाई आग…सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू..

करीब एक साल पहले सीएम योगी और कुछ महीना पूर्व अवनीश अवस्थी ने इस जगह का किया था निरीक्षण…शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के भटमऊ गांव का मामला तो वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के मिक्सर मशीन से कुचलकर बुजुर्ग दूधिये की मौत का मामला।

किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत किसान के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य कर रही कम्पनी गायत्री कॉन्ट्रक्शन की तरफ से 5 लाख की मिलेगी मदद।

अमेठी डीएम अरुण कुमार ने दी जानकारी। एसपी दिनेश सिंह ने कई थानों की फ़ोर्स मौके पर लगाई। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बरकरार। डीएम अरुण कुमार ने बताया घटना सुबह 8:15 के आसपास की है़। यहां एक डंपर था जिसके पीछे से व्यक्ति को टक्कर लग गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

उसके बाद गांव वाले आए और जिस संस्था द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का काम किया जा रहा है़ उसके साइड आफिस और लैब में आग लगा दी गई। जैसे ही सूचना मिली तत्काल पुलिस पहुंची, सभी मजिस्ट्रेट और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची आग को बुझा दिया गया। स्थित को भी कंट्रोल कर लिया गया है़। डीएम ने बताया कि मृतक के परिवार को प्रशासन और कंपनी की तरफ से मुआवजे की धनराशि की घोषणा किया गया है़।

Related posts

दवाओं की समय से उपलब्धता है बेहद जरुरी: प्रशांत त्रिवेदी

Vasundhra
7 years ago

एमएलसी व विधायक की मौजूदगी में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक।

Desk
2 years ago

तांत्रिक ने जलती चिता से निकाले मुर्दे के अंग, गिरफ्तार

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version