उत्तर प्रदेश का ताजनगरी के नाम से मशहूर आगरा जिला में शुक्रवार सुबह एक दिल को दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। यहां एत्मादपुर इनर रिंग रोड टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। वैष्णो देवी से बेटे का जन्मदिन मनाकर लौट रहे लखनऊ के परिवार की इनोवा कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें बर्थडे ब्वॉय बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से इनोवा कार को कब्जे में ले लिया है। वहीं हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के फरीद नगर निवासी विजय सिंह के पुत्र अर्जित (5) का जन्मदिन था। जिसे मनाने के लिए तीन दिन पहले विजय सिंह वैष्णो देवी गए थे। विजय के साथ उनके दोस्त राजेश सिंह का भी परिवार गया था। कार में कुल 8 लोग सवार थे। दोनों दोस्त वैष्णोदेवी से बेटे का जन्मदिन मनाकर आज लखनऊ वापस लौट रहे थे। आगरा के एत्मादपुर इनर रिंग रोड टोल प्लाजा के पास उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
राजेश वैष्णो देवी से लौटकर लखनऊ आ रहे थे तो आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रहन कलां टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर इनोवा कार डिवाइडर में जा घुसी। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों और पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में कार में सवार आशा, दीक्षा और मासूम अरिजीत की मौत हो गई। वहीं राजेश, विजय, गुंजन घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टर्स ने पांच वर्ष के अर्जित और विजय सिंह के दोस्त राजेश की पत्नी एवं बेटी दीक्षा को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना से मृतकों के घर में मातम छाया हुआ है, सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।