उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है इसका अंदाजा आगरा में सामने आये मामले से लगाया जा सकता है. एम्बुलेंस सेवा (ambulance service) जिस प्रकार से लापरवाही बरत रही है, उससे मरीजों को मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है. आगरा में ऐसा ही मामला सामने आया जब प्रसव पीड़ा से कराहती महिला के लिए एम्बुलेंस नहीं आई.
https://youtu.be/LUwhWKUWXwA
नहीं मिली एम्बुलेंस:
- आगरा के पिनाहट में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला आया प्रकाश में आया है.
- स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है.
- जबकि सूचना देने पर गर्भवती महिला को घर लेने तक एम्बुलेंस नहीं पहुँची.
- बाइक से हॉस्पिटल लाते समय कस्बे से दो किलो मीटर पहले ही बाइक का पेट्रोल ख़त्म हो गया.
- दर्द से कराहती महिला नें बीच सड़क पर बच्चे को जन्म ही दिया.
- वहीँ आस-पास के ग्रामीण खड़े होकर तमाशा देखते रहे.
- जबकि प्रसव के बाद एम्बुलेंस नहीं आई.
- निजी वाहन से महिला को हॉस्पिटल लेकर परिजन गए.
ये यूपी में इस प्रकार की कोई पहला मामला नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लगातार सामने आती रही है. बावजूद इसके सुधार की गुंजाईश कम ही नजर आ रही है. सरकार जिन कमियों को दूर करने की बात कर रही है, उनमें बुनियादी सुविधाओं का दुरुस्त होना बहुत जरुरी है, वरना जीवन की रक्षा के लिए एम्बुलेंस का न उपलब्ध होना सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने के लिए कम नहीं है.