यूपी के आगरा जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ताजनगरी शाम को एक स्कूटी में हुए भयंकर विस्फोट के कारण दहल गई। एक्टिवा पर बैठे युवक के शरीर के चीथड़े उड़ गए जबकि दूसरा भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। (Agra blast)
वीडियो: अश्वनी सिंह ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, एक घंटे में लगाईं 2760 पुश-अप
- पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- वहीं इस विस्फोट के बाद शहर की पुलिस अलर्ट पर है।
- घटनास्थल पर बम डिस्पोजल स्कवॉड के साथ एटीएस तथा एलआइयू की टीम को पड़ताल में लगाया गया है। विस्फोट के बाद इलाके के लोगों में दहशत है।
- वहीं एसएसपी आगरा ने बताया कि विस्फोट स्कूटी में रखे बारूद के कारण हुआ है।
- मौके से सैम्पल लेकर फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। (Agra blast)
- फ़िलहाल इस घटना ने पुलिस अफसरों की नींद उड़ा के रख दी है।
यूपी STF ने 25 हजार रूपये के इनामी कुख्यात बदमाश संजय उर्फ पकौड़ी को किया गिरफ्तार
एक्टिवा के भी उड़ गए परखच्चे
- जानकारी के मुताबिक, जिले के नाई की मंडी थाना क्षेत्र के धाकरान चौराहे पर रविवार को चलती एक्टिवा (यूपी 80 ईडी 6915) में अचानक विस्फोट हो गया।
- विस्फोट इतना भयंकर था कि उस पर बैठे दोनों युवकों के चीथड़े उड़ गए।
- इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई।
- विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस, डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। (Agra blast)
- पुलिस घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया यहां दोनों की सांसे थम गईं।
- घटना से एक्टिवा के भी परखच्चे उड़ गए।
लखनऊ में भी मनाई गई भारतीय वायुसेना के स्थापना की 85वीं वर्षगांठ
- एक्टिवा सवार युवकों के शरीर के कई टुकड़े घटनास्थल के आसपास पड़े मिले।
- इस विस्फोट में मारे गए एक युवक की शिनाख्त हां पर मिले वोटर आइडी कार्ड से अजय कुमार निवासी आवास विकास कॉलोनी के रूप में हुई।
- जबकि दूसरे की शिनाख्त करने की पुलिस प्रयास कर रही है।
- पुलिस का कहना है कि विस्फोट एक्टिवा ने रखे बारूद या पटाखों में हुआ है।
- फ़िलहाल इसकी जांच की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
- पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाये हुए है।
वीडियो: लखनऊ में पुलिस बूथ के भीतर मानसिक विक्षिप्त महिला से बलात्कार
डीजीपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
- घटना को गंभीरता से लेते हुए यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि दीपावली के मद्देनजर अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
- डीजीपी ने कहा है कि पूर्व में विस्फोटक पदार्थ एवं पटाखों के अवैध प्रयोग में प्रकाश में आये लोगों की सूची बनाकर उन पर कड़ी निगरानी रखी जाये।
- विस्फोट की घटना होने पर व्यापक एवं सघन तलाशी अवश्य ली जाये। (Agra blast)
- जिन व्यक्तियों के पास अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद हों अथवा विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग करते पाये गये हों, ऐसे व्यक्तियों से सघन पूछताछ कम से कम क्षेत्राधिकारी स्तर पर की जाये।
वीडियो: हापुड़ में सड़क हादसा, दो की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल