योगी सरकार के उत्तर प्रदेश की सत्ता में आते ही प्रदेश भर में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन कर दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी महिलाओं के साथ छेड़खानी, मारपीट और गालीगलौज जैसे घटनाएँ थमने का नाम नही ले रही हैं. ऐसे में हालात तब और भी बदतर हो जाते हैं जब पुलिस ऐसे मामलों में अधिकारियों को पकड़ने की जगह उन्हें बचाने की नियत से काम करती है. ताज़ा मामला यूपी की ताजनगरी कहे जाने वाले आगरा के सिकंदरा थाने का है. जहाँ सरेआम इंडियन नेवी से रिटायर्ड अफसर की पत्नी के साथ छेड़खानी की गई .लेकिन इस मामले में इलाकाई पुलिस आरोपियों को बचाने की नियत से काम कर रही है.
नामजद मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी खुलेआम घूम रहे आरोपी-
- प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़खानी, मारपीट की घटनाये थमने का नाम नही ले रही हैं.
- ताज़ा मामला आगरा के सिकंदरा थाने का है.
- जहाँ इंडियन नेवी से रिटायर्ड अफसर की पत्नी दीप्ती गौतम के साथ छेड़खानी की गई.
- दीप्ती का कहना है कि वो बीती 9 अप्रैल को पति और सास के साथ बाजार से सामान लेने गई थी.
- जहाँ कुछ असामाजिक तत्व ने उसके साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दे दिया.
- जिसके बाद आगरा के सिकंदरा थाने में 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था.
- लेकिन नामजद मुकदमा दर्ज करने के बाद भी आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं.
- दीप्ती का कहना है कि इलाकाई पुलिस आरोपियों को बचाने की नियत से काम कर रही है.
- इस मामले में दीप्ती ने अपने देवर पंकज गौतम की साथ जाकर एसएसपी आगरा से मुलाकात की
- मुलाकात में उन्होंने एसएसपी से साक्ष्य के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.
- दीप्ती के देवर पंकज सिंह ने भी आरोप लगाया है कि सिकंदरा पुलिस की अपराधियों से सांठगांठ है.
- इसलिए आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.
- फिलहाल एसएसपी आगरा ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र संबंधित थाने के इंस्पेक्टर के पेच कसे हैं.
- साथ ही इंस्पेक्टर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.