उत्तर प्रदेश के आगरा एक्सप्रेस-वे के लिए मंगलवार 24 अक्टूबर का दिन बेहद ख़ास होने वाला है, मंगलवार को ही भारतीय वायुसेना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अब तक का सबसे बड़ा टचडाउन करेगी, जिसके तहत भारतीय वायुसेना ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, गौरतलब है कि, इससे पहले भी भारतीय वायुसेना के जहाज एक बार आगरा एक्सप्रेस-वे पर लैंड कर चुके हैं। वहीँ आपातकाल और युद्ध जैसी स्थितियों में भी यह टचडाउन बहुत मायने रखता है। इसके साथ ही आगरा एक्सप्रेस-वे के ट्रैफिक(agra expressway traffic) को डाइवर्ट किया गया है।
आगरा एक्सप्रेस-वे का डाइवर्ट ट्रैफिक(agra expressway traffic):
- मंगलवार को भारतीय वायुसेना आगरा एक्सप्रेस-वे पर अब तक का सबसे बड़ा एयरशो करने जा रही है।
- जिसके चलते सोमवार से कुल 28 घंटों के लिए आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद किया गया है।
- इसके साथ ही आगरा एक्सप्रेस-वे के ट्रैफिक को डाइवर्ट भी किया गया है।
कानपुर से संचालन इस प्रकार(agra expressway traffic):
- गंगा बैराज की तरफ से बांगरमऊ आने वाले वाहनों को मरहला चौराहा होते हुए नेशनल हाईवे की तरफ छोटे-बड़े वाहनों को जाना होगा।
- वहीं 23 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 24 अक्टूबर की दोपहर दो बजे तक गंगा बैराज की तरफ से बांगरमऊ आने वाले वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
- बिठूर से परियर से बांगरमऊ की ओर आने वाले वाहनों को सफीपुर चौराहे से मियांगंज की तरफ डायवर्जन होगा।
- 23 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 24 अक्टूबर की दोपहर दो बजे तक बिठूर से परियर से बांगरमऊ की ओर आने वाले वाहन नहीं आएंगे।
- बांगरमऊ की ओर आने वाले वाहनों का नानामऊघाट थाना बिल्हौर से कानपुर नगर की ओर डायवर्जन रहेगा।
- 23 अक्टूबर की सुबह 10 से 24 अक्टूबर की दोपहर दो बजे तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
हरदोई से इस प्रकार संचालन(agra expressway traffic):
- संडीला से बांगरमऊ उन्नाव की तरफ आने वाले वाहनों को बांगरमऊ की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
- 23 अक्टूबर की सुबह 10 से 24 अक्टूबर की दोपहर दो बजे तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
कन्नौज से संचालन इस प्रकार(agra expressway traffic):
- कन्नौज से बांगरमऊ की ओर आने वाले वाहन चौकी मानीमऊ से कानपुर नगर की ओर डायवर्ट होंगे।
- 23 अक्टूबर की सुबह 10 से 24 अक्टूबर की दोपहर दो बजे तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।