हरीपर्वत थाना क्षेत्र में पत्नी पर शक के चलते (agra horrific murder) एक पति ने उसकी हत्या कर दी और 24 घण्टे तक मामला छुपाए रखा। आज पति जमुना में कूद कर जान देने जा रहा था तो बड़े भाई के बचाने पर उसने हत्या का राज खोल दिया और फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
ऑडियो: BJP नेता ने गालियां देकर SP नेता को धमकाया
धारदार हथियार से लहूलुहान कर कमरे में बंद करके चला गया
- मामला थाना हरीपर्वत के गधा पाड़ा क्षेत्र की मोहन गढ़ गली का है।
- यहां के रहने वाले हरीश उर्फ अप्पू का घर पर ही जूते के फिटर बनाने का काम है।
- हरीश को कुट्टू (टिंचर और देशी शराब) पीने की आदत थी।
- उसे अपनी पत्नी उर्मिला के चरित्र पर हमेशा संदेह रहता था।
एक लाख रुपये और दो नौकरी के लिए लगाया रेप का आरोप
- आये दिन इसी कारण वो उर्मिला को मारता पीटता था।
- उर्मिला के घर से बाहर जाने पर हरीश की सख्त पाबंदी थी और पता चलने पर मारपीट निश्चित रहती थी।
- कल सुबह पत्नी के घर का सामान लेने चले जाने पर दोनों में जबरदस्त मारपीट हुई और हरीश ने गुस्से में उर्मिला को जूते के काम मे आने वाले धारदार औजार से बुरी तरह घायल कर दिया।
वीडियो: कृषि भवन में आग लगने से मचा हड़कंप
दर्द से चीखती रही महिला, तड़पकर निकले प्राण
- आरोपी ने पत्नी के शरीर पर धारदार हथियार से ताबतोड़ कई वार करके उसे लहूलुहान कर दिया।
- इससे भी कलयुगी पति का जी नहीं भरा तो वह उसे अधमरा छोड़ कमरे पर ताला लगाकर शराब पीने चला गया और पूरा दिन बस्ती में ही घूमता रहा।
- रात को जब उसका बड़ा बेटा पृथ्वी (14) सोने के लिए घर की चाभी मांगने आया।
धर्म परिवर्तन के लिए मिल रही धमकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- माँ के बारे में पूछा तो उसने कहा कि तेरी माँ भाग गई है किसी और के साथ।
- तू जा और दादी के घर सो जा, दादी का घर उसके कमरे के पास ही था तो बेटा वहीं चला गया।
- आज सुबह हरीश मोहल्ले के कुछ लोगों को घटनाक्रम बताकर फरार हो गया।
बाराबंकी के जेल अधीक्षक राज्यमंत्री को 50 हजार रुपये की रिश्वत देने की एफआईआर दर्ज
- मगर कुछ घंटे बाद आरोपी हरीश फिर घटनास्थल आ गया।
- क्षेत्रीय लोगों की मदद से हत्यारोपी हरीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
- परिजनों की तहरीर पर 302 का मुकदमा पति हरीश पर दर्ज किया गया है।
- प्रारंभिक जांच में शक की वजह (agra horrific murder) से हत्या का मामला प्रतीत हो रही है।