आगरा पुलिस के हाथों लगी बड़ी सफलता. दरअसल उत्तर प्रदेश में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद सभी जिलों में 4 जनवरी से आचार संहिता लागू है. ऐसे में आगामी चुनाव के चलते पुलिस प्रशासन भी काफी सतर्क और सख्ती बरतता नज़र आ रहा है .इसी के चलते आगरा की कोतवाली पुलिस को आज चेकिंग के दौरान बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि चेकिंग के दौरान आगरा की कोतवाली पुलिस को लगभग दो कुन्टल चांदी पुलिस के हाथ लगी है.
शक होने पर रोकी गई यूटिलिटी गाड़ी से बरामद हुई दो कुन्टल चांदी
- उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है.
- ऐसे में आगरा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
- बता दें कि चेकिंग के दौरान एक यूटिलिटी गाडी पर शक होने पर उसे रोका गया.
- जब इस गाड़ी जांच की गई तो पता चला कि उसमें चांदी भर कर शहर से बाहर ले जाया जा रहा है.
- जिसके बाद पुलिस ने गाडी को चांदी समेत जव्त कर लिया.
- कोतवाली में चांदी को लेने जब व्यापारी पहुंचे तो उनसे उस चांदी का हिसाब मांगा गया.
- अब व्यापारी से आयकर विभाग और पुलिस पूछताछ कर रही है.
- आगरा में एक के बाद एक नगदी और सोने चादी पर पुलिस प्रशासन और आयकर विभाग की नजर से साफ है कि आगामी चुनाव को पारदर्शी कराने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें :पुलिस की मुठभेड़ में तीन डकैत गिरफ्तार, माल बरामद!