यूपी में नगर निकाय चुनाव 3 चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार अभियान थम गया. 22 नवम्बर को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. निकाय चुनाव के लिए हर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ जुटा हुआ है. दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान अभी जारी रहेगा. यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी भाजपा के लिए स्टार प्रचारक के रूप में जनसभाएं कर रहे हैं. जबकि अखिलेश यादव ने खुद को प्रचार से दूर रखा है.
आगरा में मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में:
- नगर निगम आगरा के सौ वार्डो में 12.52.397 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
- 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 1059 मतदान स्थल है.
- आगरा जनपद की पांच नगर पालिका परिषदों और सात नगर पंचायतों समेत नगर निगम आगरा में मतदान के लिए जिले में 1304 मतदान स्थल ,362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- पूरे आगरा जनपद में कुल 310 वार्ड है.
- यहाँ 14.40.000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- नगर निगम में ईवीएम से मतदान होगा.
- पांच नगर पालिका परिषदों और सात नगर पंचायतों में मतपत्र से वोट डाले जाएंगे.
- आगरा जनपद में 45 मतदान केंद्र संवेदनशील ,51 मतदान केंद्र अति संवेदनशील और 17 अतिसंवेदनशील प्लस है.
- 34 जोनल मजिस्ट्रेट और 83 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है.
बादशाहत कायम रखने का प्रयास कर रही भाजपा
उत्तर प्रदेश में नगर पालिकाओं, नगर निकायों और नगर परिषदों के चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान होगा। लोक सभा चुनाव (2014) और विधान सभा चुनाव (2017) के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) स्थानीय चुनाव में अपना दम दिखा अपनी बादशाहत प्रदेश में कायम रखने का प्रयास कर रही है।
यूपी के 25 जिलों में दूसरे चरण में मतदान
वहीं विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) इन चुनाव के माध्यम से जमीनी स्तर पर अपना खोई जमीन वापस पाने की कोशिश करेंगे। राज्य में कुल 16 नगर निगमों, 198 नगर पालिकाओं और 438 नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं। इसमें पहले चरण में राज्य के 24 जिलों में 22 नवंबर को मतदान छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़ सकुशल सम्पन्न हो गया। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य के 25 जिलों के मतदाता 26 नवंबर को वोट करेंगे। इसके बाद तीसरे चरण में 29 नवंबर को बाकी 26 जिलों के मतदाता स्थानीय चुनाव के लिए मतदान करेंगे। इन चुनाव में 3.32 करोड़ मतदाता 36,269 मतदान बूथ पर वोट डालेंगे, जिसके लिए कुल 11,389 मतदान केंद्र बनाए गये हैं।
पहले चरण में कुल 53 फीसदी मतदान
वहीं प्रथम चरण चुनाव की बात करें तो कुल 53 फीसदी मतदान हुए, जिसमें कहीं इवीएम मशीन खराब होने की खबरें सामने आई, तो कहीं हंगामे की। जिसके चलते दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सर्विलांस टीम को मुस्तैद कर दिया गया है।