सीएम योगी आदित्यनाथ से आर्थिक मदद नहीं मिलने के कारण एक मां अपनी किडनी बेचना चाहती है। तीन बेटियों और एक बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाने के मां को ऐसा करना पड़ रहा है। ये मामला है आगरा रोहता क्षेत्र का।
क्या है पूरा मामला
- आगरा के रोहता क्षेत्र की रहने वाली हैं आरती शर्मा।
- आरती के पति मनोज शर्मा रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस करते थे, लेकिन नोटबंदी के बाद उनका बिजनेस बंद हो गया।
- बिजनेस बंद होने के बाद आमदनी का जरिया भी करीब-करीब खत्म हो गया।
- इनके तीन बेटियां और एक बेटा है।
- करीब तीन महीने पहले फीस जमा नहीं करने के कारण स्कूल वालों ने आरती के चारों बच्चों को निकाल दिया।
- बच्चों का एडमिशन कराने के पैसे भी आरती के पास नहीं है।
ये भी पढ़ें: हर तबके की मजबूती से राष्ट्र मजबूत होगा- CM योगी आदित्यनाथ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आरती की चिट्ठी
- इन दिनों सोशल मीडिया पर आगरा के आरती शर्मा की चिट्ठी खूब वायरल हो रही है।
- इस चिट्ठी के जरिए आरती ने कहा है कि वो अपनी किडनी बेचना चाहती हैं।
- किडनी बेचकर जो पैसे मिलेंगे, उसै वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगी।
ये भी पढ़ें: नोटबंदी के फैसले से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है- राजनाथ सिंह
सीएम योगी ने दिया था मदद का आश्वासन
- पिछले दिनों आरती ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।
- इस दौरान सीएम योगी ने कहा था कि आरती के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी।
- इसके बाद से अभी तक किसी भी अधिकारी ने आरती या फिर उनके पति मनोज से संपर्क नहीं किया।
- अब आरती ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें: केंद्र की सरकार पर 3 साल में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं – सीएम योगी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें