उत्तर प्रदेश में बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएँ आये दिन होती रहती हैं. महिलाओं की सुरक्षा और अस्मिता एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है. वहीँ यूपी के आगरा में भी इस प्रकार की बहुत घटनाएँ सामने आई हैं जिसके बाद पुलिस ने ऐसे शोहदों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है.
ताज इलाके में आगरा पुलिस ने की कार्रवाई:
- पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई.
- पुलिस ने पर्यटकों को परेशान करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है.
- ताजमहल के आस-पास शोहदे पर्यटकों को परेशान करते थे .
- पुलिस ने 11 लपकों के विरुद्ध कार्रवाई की है.
- 4 दिनों से चल रही है शोहदों के खिलाफ कार्रवाई.
- ताजमहल के पास छेड़खानी की घटनाओं पर कार्रवाई की गई है.
- आये दिन पर्यटकों के साथ अभद्रता का मामला सामने आता है.
- हाल में ही अभी फतेहपुर शिकरी में भी इसी प्रकार स्विस कपल के साथ मारपीट की वारदात भी सामने आई थी.
- आगरा पुलिस ने शोहदों के खिलाफ अभियान चला रखा है.
- विदेशी पर्यटकों के साथ होने वाली अभ्रद्रता को देखते हुए पुलिस सक्रीय है.
- हर प्रकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान भी चलाया है.