[nextpage title=”akhilesh” ]

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में NTPC बॉयलर में हुए ब्लास्ट में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही मामले में विरोधी दलों ने सियासत भी शुरू कर दी है, जिसके तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले (NTPC explosion matter) के लिए पार्टी पदाधिकारी भेजा है।

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

अखिलेश ने भेजा ये नेता :

  • सूबे के रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में बुधवार की रात में NTPC का बॉयलर फट गया था।
  • जिसके बाद हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • इसी के साथ मामले में सियासत भी शुरू हो चुकी है।
  • आज कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी रायबरेली पहुंचें थे।
  • जहाँ उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी।
  • राहुल गाँधी गुजरात चुनाव यात्रा को बीच में छोड़कर रायबरेली पहुंचे थे।
  • उनके अलावा राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।
  • यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी रायबरेली पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।
  • उन्होंने घायलों का हाल जाना और उन्हें 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी।

ये भी पढ़ें, ‘नेशनल फ़ूड’ खिचड़ी हो या कलाकंद, बनने पराठे ही हैं

  • समाजवादी पार्टी की तरफ से भी इस मामले पर राजनीति शुरू हो गयी है।
  • सपा की तरफ से पूर्व मंत्री अहमद हसन ने मंत्री महेंद्र सिंह से मुलाकात की।
  • पूर्व मंत्री अहमद हसन ने इस मामले पर सरकार से जानकारी ली और स्थिति का मुआयना किया।
  • इसके बाद समाजवादी सरकार में पूर्व मंत्री अहमद हसन ने सरकार से मांग की।
  • उन्होंने कहा कि इस मामले में 50-50 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए।
  • पूर्व मंत्री अहमद हसन ने कहा कि पीड़ितों को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि इस घटना की सरकार की तरफ से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें, इस चुनाव में फिर से हुआ सपा-कांग्रेस ‘गठबंधन’

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें