[nextpage title=”AIDWA protest ” ]

नोटबंदी के कारण देश में पैदा हुए नगदी संकट के विरोध में महिलायें हांथ में थाली और बेलन लेकर सड़क पर उतर आईं। भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर एकजुट हुई महिलाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सभी महिलायें अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के बैनर तले एकजुट हुईं।

नोटबंदी से पूरा देश बेचैन

  • एडवा की जिला सचिव सीमा राना ने कहा, ‘नोटबंदी से पूरा देश बेचैन है।
  • बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में लोग भूखे प्यासे खेड होकर अपनी ही मेहनत की कमाई निकालने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं।
  • बाजार ठप्प तो मजदूरी बंद है। जिन्दगी जैसे ठहर गई हैं।
  • बावजूद इसके मोदी सरकार इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकाल रही।
  • जिससे हालात दिन पर दिन बगड़ रहे हैं।’
  • वहीं महिलाओं ने कहा कि जब तक नए नोटों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक पुराने नोटों से ही राशन व अन्य जरूरी सामान मिलना सुनिश्चित कराया जाए।
  • इस दौरान देवकली, महक, रानी रेखा, सुधा, प्रिया, तब्बासुम आदि महिलायें शामिल रहीं।

अगले पेज पर वीडियो में देखिये महिलाओं में कैसा आक्रोश:

[/nextpage]

[nextpage title=”AIDWA protest ” ]

https://www.youtube.com/watch?v=qfzK9zCMLv4&feature=youtu.be

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें